GD Mother International School में सात दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप संप्पन

Volleyball Summer Camp Volleyball Summer Camp
Advertisements

Muzaffarpur 28 June : GD Mother International School में सात दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप संप्पन हुआ।

GD Mother International School Volleyball Summer Camp

मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय जिला वॉलीबॉल समर कैंप आज विधिवत संप्पण हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय समर कैंप में बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के द्वारा वॉलीबॉल के नए-नए स्किल सिखाए गए साथ ही शारीरिक फिटनेस को भी विकसित किया गया।

GD Mother International School
GD Mother International Volleyball School Summer Camp


मौके पे मौजूद जिला संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता , पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार के द्वारा सभी खिलारियों को वालीबॉल किट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


इस कैंप में प्रदर्शन के आधार पर ज्ञानेन्द्र कुमार,अभिराज ,रवि कुमार, जिक्रा साहिन,सुमन भारती,श्रेया जयसवाल,तेजस्वी ,करण कुमार ,प्रिंस कुमार ,अभिनय कुमार को पुरुस्कृत किया गया।


इस अवसर पर खेल शिक्षक रणप्रताप जयसवाल, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मल कुमार, आनंद भारती , राकेश कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *