Muzaffarpur 4 March:
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया.
इतिहास का निष्पक्ष होना अनिवार्य है -डॉ अजमत अली – GoltooNews https://t.co/7egttiUMQi #muzaffarpurnews #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 4, 2023
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग के निदेशानुसार जिले में प्रखंडो से चयनित स्वच्छता दीदी एवं मुखिया को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इनमे मुरौल प्रखंड अंतर्गत पिलखी गजपती पंचायत की मुखिया डा0 प्रज्ञा कुमारी, मुरौल प्रखंड समन्यवक श्रीमती दीपिका भारती, मुशहरी प्रखंड समन्वयक श्रीमती अजंता कुमारी एवं सकरा प्रखंड के स्वच्छता दीदी श्रीमती मंजु देवी हैं।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है जबकी श्रीमती बबिता गुप्ता को पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए राष्ट्रपती महोदया के करकमलो से सम्मानित किया जा रहा है। जिन्होंने सकरा प्रखंड में प्लस्टिक कचड़े का सदउपयोग कर आम जन जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।
daksh khlekud pratiyogita ka samapan https://t.co/IBhPIFdMqs #dakshkhel #biharnews #muzaffarpurnews #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 4, 2023
उन्होंने कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज पर इसका व्यापक असर पड़ता है। कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
#internationalwomensday #womensday #muzaffarpur