December 2, 2024
Many trains will be affected or canceled in Jharkhand

Many trains will be affected or canceled in Jharkhand

Advertisements

कुड़मी समाज द्वारा घाघर घेरा (रेल रोको आंदोलन) चलाया जा रहा है जिसका आज शुक्रवार की तीसरा दिन है.

Ranchi 7 April : Indian Railway News बंगाल में चल रहे कुड़मी आंदोलन के कारण झारखण्ड के कई ट्रैने प्रभावित रहेंगी या रद्द रहेंगी. कुड़मी समाज द्वारा घाघर घेरा (रेल रोको आंदोलन) चलाया जा रहा है जिसका आज शुक्रवार की तीसरा दिन है. खड़गपुर टाटानगर अंतर्गत खषुमालि और अद्रा एवं अद्रा-चांडिल के कुस्तौर स्टेशन पर आंदोलन चल रहा है.आज 59 ट्रेन रहेगी रद्द. कुछ ट्रैन बदले मार्ग से चलेगी. यात्रा करने के पहले जानकारी कर लें. झारखण्ड का संपर्क बंगाल से कट गया है और सैंकड़ों किलोमीटर लम्बा जाम है राजमार्ग पर.रांची कोलकाता बस परिचालन भी बंद है.

railway,
Symbolic Image


जमशेदपुर-घाटशिला से कोलकाता मार्ग भी बंद है.


08641,08642,03598,03595,03596,017321,08256,018610,13352 रद्द रहेगी. 03597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर अद्रा से चलेगी. रांची अद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा .

#jharkhand #railnews

Leave a Reply

Your email address will not be published.