Indo-Nepal Train : भारत-नेपाल यात्री ट्रेन 2 अप्रैल से

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को पहली भारत-नेपाल पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं


Patna 1 April : भारत-नेपाल 35 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेलवे लिंक बिहार में जयनगर को नेपाल में कुर्था से जोड़ेगी और 2 अप्रैल को चालू हो जाएगी.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा सहित एक उच्च स्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में 2 अप्रैल को भारत और नेपाल के बीच ब्रॉड-गेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने की उम्मीद है।


जयनगर-कुर्थ सीमा पार रेलवे लिंक नेपाल में पहली आधुनिक रेलवे सेवा होगी। 35 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेलवे लिंक बिहार के जयनगर को नेपाल में कुर्था से जोड़ेगी और 2 अप्रैल को पांच कोच वाली डेमू ट्रेन के संचालन के साथ चालू हो जाएगी।
भारत और नेपाल के बीच में ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है. 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे. भारत और नेपाल के बीच डीएमयू ट्रेन चलेगी. यात्रियों की सुविधा के हिसाब से इसे आधुनिक बनाया गया है. यात्रियों को यात्रा करने के लिए पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. मधुबनी के जयनगर से कुर्था के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन की इंजन 1600 एचपी क्षमता की लगाई गई है जो 140 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. लगभग एक करोड़ की लागत से बना है दोनों डीएमयू ट्रेन. डीएमयू ट्रेन की प्रत्येक बोगी में शौचालय भी है. डीएमयू ट्रेन में 5 कोचों में एक कोच में एक एसी कोच भी है.

Jainagar Railway station

दोनों कोच में यात्रियों को बैठने की अलग-अलग व्यवस्था है. यात्रियों को बैठने की एक तरफ तीन यात्री दूसरी तरफ दो यात्री वाली सीट लगी है. ज्यादा भीड़ होने पर लोगों को खड़े होने में आसानी हो इसके लिए हैंगिंग चेन भी लगा हुआ है. डीएमयू ट्रेन की 5 बोरियों में 11 सौ से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं. जयनगर से जनकपुर स्टेशन के पीछे नेपाल रेलवे ने नेपाली ₹60 यानी भारतीय रुपए में ₹37.50 और जयनगर से कुर्था तक सफर के लिए पाली ₹70 यानी भारतीय ₹43.75 और एसी कोच में यात्रा करने के लिए ₹300 नेपाली यानी भारतीय ₹187.50 लगेंगे.

New Broad Gage Indo Nepal Rail


यात्रा करने के पहले यात्रियों को कस्टम चेकिंग पॉइंट से होते हुए टिकट काउंटर पर जाना होगा. इसलिए यात्रा करने के कुछ समय पहले स्टेशन पर पहुंचे क्योंकि ज्यादा भीड़ होगी तो आपको परेशानी हो सकती है. आपको यात्रा करने के लिए फोटो आईडी पहचान पत्र होना जरूरी है.

adv banner


दोनों देशों के प्रधानमंत्री दिल्ली के हैदराबाद हाउस से ट्रेनों की शुरुआत की लाइव टेलीकास्ट का भी इंतजाम किया गया है दोनों स्टेशनों पर सीसीटीवी की निगरानी भी रहेगी और सुरक्षा बल हर गतिविधि पर सुरक्षा बल की नजर भी रहेगी. ट्रेन के रखरखाव की सुविधा जयनगर रेलवे स्टेशन पर की गई है.

Jainagar Kurtha India Nepal Train Services to start on 2nd April


कुछ सालों पहले की बात है जब छोटी लाइन की एक ट्रैक बिहार के रक्सौल और नेपाल के बीरगंज के बीच देखी जाती थी. वह भी गन्ने सप्लाई के लिए. चीनी मिल में गन्ने की सप्लाई के लिए छोटी लाइन की पटरियां आप आज भी देख सकते हैं जब आप रक्सौल से सीमा पार नेपाल के बीरगंज में जाएंगे तो पर यह तो इतिहास की बातें हो गई.

#IndoNepaltrain #Jainagar #Biharnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top