Muzaffarpur 20 January : आज दिनांक 18 से 20 जनवरी 2024 तक सेक्रेट हर्ट स्कूल और जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम आर टी .आर ई भी .विशोप लुईस वैन हुक Inter School Basketball इंटर स्कूल सह जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष से कम आयु वर्ग)सेक्रेट हर्ट स्कूल,मालीघाट में आज सम्पन्न हुई।
Inter School Basketball Exclusive Highlights
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर एकेडमी ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को 10 – 8 अंकों से पराजित किया। तीसरे स्थान पर पैंथर क्लब ने प्राप्त किया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बी. एम. पी. वॉयज क्लब ने पैंथर क्लब को 41- 29 से हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेक्रेट हर्ट एलुमुनीज ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को 32 – 28 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पैंथर क्लब ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को को 28- 22 से पराजित किया।

फाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सेक्रेट हर्ट एलुमुनीज ने बी. एम. पी. बाॅयज कल्ब को 30- 27 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।बालक वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सेक्रेट हर्ट एलुमुनीज के आलेख शर्मा को तथा बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर एकेडमी की सुदिप्ति को दिया गया।
Muzaffarpur शिक्षिका डॉ. विभा भारती कला संस्कृती पदाधिकारी https://t.co/V9NOVIRNf4 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/fjEOY2s7oD
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 20, 2024
उभरते खिलाड़ियों में बालक वर्ग से मुजफ्फरपुर क्लब के कृष्णा और लोयला स्कूल के प्रियांशु को सम्मानित किया गया। वहीं बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर एकेडमी की अरुणिका और सेक्रेट हर्ट स्कूल की जाहन्वी रमण को दिया गया। थ्री पांइट कोंटेस्ट में लोयला स्कूल के शिवम को मिला।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि , सेक्रेट हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रेजिना एवं लोयला स्कूल के प्राचार्य डा. फेलिक्स ने किया।आज के विशिष्ट अतिथि बालाजी कलेक्शन के श्री विजय कुमार एवं श्री राजेश कुमार मिश्रा रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शम्स तबरेज, शंशाक, शेताब खान , गौरव कुमार भुपेंद्र बहादुर, विकास झा, शाहिद और नीरज का योगदान रहा।
सभी खिलाड़ियों को अखिलेश कुमार मणि ने अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा के बाद तीन प्रतियोगिता कराई जाएगी। एक कक्षा दस तक के लिए, बारहवीं कक्षा तक तथा जिला चैम्पियनशिप। सिस्टर रेजिना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।
इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अभिनव आनन्द ने दी। आयोजन सचिव को इसके लिए सम्मानित किया गया।
#basketball #muzaffarpur #sportsnews