पहले रेल विभाग ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वालों को डराया फिर इंटरलॉकिंग के कार्यों को ही स्थगित कर दिया.
Muzaffarpur 12 October : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित, सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी. पहले रेल विभाग ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वालों को डराया फिर इंटरलॉकिंग के कार्यों को ही स्थगित कर दिया. इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर में 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक का 14 जोड़ी पैसेंजर एक्सप्रेस और 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की का सूचना दी गई थी. उसके बाद यात्रियों में चिंता व्याप्त हो गई थी. कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा टिकट को कैंसल कर दिया कुछ लोगों ने दूसरे उपाय किए.
Bihar State Sr. Chess Competition in Muzaffarpur From 13 October – GoltooNews https://t.co/oNC5V8Zo3K #chess #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2022
दो दिन पहले सूचना जारी करने के बाद इंटरलॉकिंग कार्य को त्योहारों के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस तरह के निर्णय पहले क्यों नहीं सोच समझ कर लिए जाते हैं कि त्यौहार आ रहा है और सूचना जारी कर दी गई और फिर उसे स्थगित कर दिया गया. यह उसी तरीके से किया गया जिस तरीके से अचानक ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदल दिए जाते हैं. मुजफ्फरपुर में अब सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी. कोई भी ट्रेन कैंसिल नहीं है और ना परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू श्री कृष्ण सिंह की जयंती मुजफ्फरपुर में – GoltooNews https://t.co/TbFeyiAUgO #BiharNews pic.twitter.com/a2ymkppDQq
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 9, 2022
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से होकर गुजरने वालों में कुछ ट्रेनों को कैंसिल और परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की सूचना दी गई थी.अब ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद टिकट कैंसिल हुए नहीं हुए या उस टिकट पर उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने दी जाएगी यह जानकारी अभी नहीं दी गई है.
#Muzaffarpur #news #muzaffarpurstation