आवश्यक सुचना – मुजफ्फरपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित, सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी

Advertisements

पहले रेल विभाग ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वालों को डराया फिर इंटरलॉकिंग के कार्यों को ही स्थगित कर दिया.

Muzaffarpur 12 October : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित, सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी. पहले रेल विभाग ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वालों को डराया फिर इंटरलॉकिंग के कार्यों को ही स्थगित कर दिया. इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर में 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक का 14 जोड़ी पैसेंजर एक्सप्रेस और 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की का सूचना दी गई थी. उसके बाद यात्रियों में चिंता व्याप्त हो गई थी. कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा टिकट को कैंसल कर दिया कुछ लोगों ने दूसरे उपाय किए.

Symbolic image


दो दिन पहले सूचना जारी करने के बाद इंटरलॉकिंग कार्य को त्योहारों के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस तरह के निर्णय पहले क्यों नहीं सोच समझ कर लिए जाते हैं कि त्यौहार आ रहा है और सूचना जारी कर दी गई और फिर उसे स्थगित कर दिया गया. यह उसी तरीके से किया गया जिस तरीके से अचानक ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदल दिए जाते हैं. मुजफ्फरपुर में अब सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी. कोई भी ट्रेन कैंसिल नहीं है और ना परिवर्तित मार्ग से चलेगी.


गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से होकर गुजरने वालों में कुछ ट्रेनों को कैंसिल और परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की सूचना दी गई थी.अब ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद टिकट कैंसिल हुए नहीं हुए या उस टिकट पर उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने दी जाएगी यह जानकारी अभी नहीं दी गई है.

#Muzaffarpur #news #muzaffarpurstation

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top
The Remarkable Journey of Akash Deep Hyundai EXTER entry-level SUV On Sale For 6 Lakhs Happy Birthday Sachin Tendulkar – God of Cricket Dhoni Review System Never Fail CSK vs MI in IPL 2023 Satish Kaushik Death : A wonderful Actor with perfect comic timing, an amazing Director Pele The Magician Great Footballer from Brazil FIFA World Cup Final : Golden Ball to Messi, Golden Boot to Mbappé, Ishan Kishan’s Fastest Double Ton, Kohli Now 2nd Highest Centurion FIFA World Cup 2022 :South Korea Creates History, Stuns Portugal, Uruguay Out Best Players of the FIFA World Cup 2022