Headlines

International Yoga Day : योग आरोग्य का मूल मंत्र है :-प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा

International Yoga Day
Advertisements
International Yoga Day
International Yoga Day

Muzaffarpur 21 June : International Yoga Day रामदयालु सिंह महाविद्यालय एनएसएस इकाई के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री शिवानंद वत्स के निर्देशन में शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम का विधिवत अभ्यास किया।

International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day
International Yoga Day

योग प्रशिक्षक शिवानंद ने कपालभाति, अनुलोम- विलोम, रेचक, पूरक, कुंभक, पद्मासन, वज्रासन, ताड़ासन, चक्रासन एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। शिवानंद ने बताया कि योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। योग के नियमित अभ्यास से मस्तिष्क एवं शरीर का संतुलन बना रहता है। योग छात्रों में शारीरिक और मानसिक बल को बढ़ाता है।

International Yoga Day
International Yoga Day


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने सबों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि लगातार योग करने से दवा और बीमारी से हमें मुक्ति मिल सकती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाने में योग से उत्तम कोई व्यायाम नहीं है। हमें प्रतिदिन आधे घंटे से एक घंटे तक योग करना चाहिए। इससे शरीर सशक्त, सुगठित और लचीला बना रहता है। बीमारी पास नहीं आती है। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे यदि लगातार योग करते हैं तो उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है, स्मरण शक्ति बढ़ती है। योग अच्छा इंसान बनने के साथ-साथ कैरियर की ऊंचाई प्राप्त करने में मदद करता है।

International Yoga Day
International Yoga Day


*पुरस्कृत किए गए:-“गांव गांव जाएंगे सब को योग सिखाएंगे” कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले एनएसएस के छात्र छात्राओं में कृष्णा, रत्ना, अंजलि, आरती, गुंजा, आलोक, हर्षित राणा एवं आकाश मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, योग प्रशिक्षक श्री शिवानंद वत्स, डॉ मीनू कुमारी एवं कर्मचारियों में बड़ा बाबू, श्री श्याम बिहारी जी, अशोक कुमार को मेडल देकर प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर जिनकी प्रेरणा से कार्यक्रम सफल हो पाया, आदरणीय प्राचार्य मैडम को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने मेडल एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ हसन रजा,डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर,डॉ मीनू कुमारी,डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ ममता कुमारी, डॉ शशि पासवान, मनीष कुमार अशोक कुमार आदि ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।


कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने किया एवं सबों का धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉ ललित किशोर ने किया।

#yoga #yodaday #news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *