Skip to content

IPL Mega Auction : IPL 2022 Auction Live Updates. Shreyas Ayyar sold in 12.25 Cr. to KKR, Jason Holder to Lucknow in 8.75 Cr.

February 12, 2022
Advertisements

IPL 2022 के लिए IPL Mega Auction की शरुआत हुई जिसमे खिलाडियों पर बोली लगाई गई. 10 Team हिस्सा ले रही है आईपीएल 2022 में.अभी तक 10 खिलाडियों पर बोली लगी है जिसमे श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाडी बनकर उभरे हैं..

श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइउर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.. श्रेयस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. कई टीमों में उनको खरीदने के लिए कोशिश करती रही.अंततः कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस को सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीद लिया.

जैसन होल्डर को लखनऊ ने 8.75 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स में अय्यर की सैलरी 7 करोड़ थी। RCB, लखनऊ, गुजरात, दिल्ली ने भी कोशिश की श्रेयस अय्यर को खरीदने की पर सबसे ज्यादा बोली लगाई कोलकाता नाईट राइडर्स ने.

डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा . डेविड वॉर्नर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.

क्विटन डीकॉक को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा

फाफ डुप्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. रबाडा को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

#iplauction #ipl2022 #iplmegaauction #cricket