डाक विभाग (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) IPPB द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन लंगट सिंह कॉलेज में

Advertisements

Muzaffarpur 10 November : डाक विभाग (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) द्वारा एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज के खेल मैदान में किया गया. भारती क्रिकेट क्लब के खिलाडियों को वित्तीय विषयों पर जानकारी देने के लिए यह आयोजन डाक विभाग (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) द्वारा किया गया.


वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंकिंग और वित्तीय उत्पादों, विनियमित संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली मुख्यधारा की वित्तीय सेवाओं में शामिल होने के महत्त्व एवं निवेश से जुड़े विभिन्न प्रकार के जोखिमों तथा धोखाधड़ी की रोकथाम के उपायों से सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी गई।

India Post Payment Bank इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) को संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग के तहत स्थापित किया गया है, जिस पर भारत सरकार का 100 फीसदी हिस्सेदारी है। है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सितंबर, 2018 को आईपीपीबी का शुभारंभ किया था। बैंक की स्थापना भारत के आम जनमानस के लिए अत्यंत सुगम, सस्ती और भरोसेमंद बैंक सेवा उपलब्ध करने के लिए को गई ।

आईपीपीबी का बुनियादी काम यह है कि वह बैंकों तक कम पहुंच वाले और बैंकिंग सेवाओं से न जुड़े लोगों के लिए देश के 160,000 डाकघरों (145,000 ग्रामीण डाकघर), 400,000 डाक कर्मियों के नेटवर्क का इस्तेमाल करे। गांव-गांव तक बैंकिंग के प्रसार के लिए भारतीय डाक सेवा (इंडियन पोस्ट ऑफिस) के माध्यम से एक नई बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत की गई जिसे ‘भारतीय डाक भुगतान बैंक’ (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) के रूप में जाना जाता है ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये भारत सरकार, देश के कोने-कोने में बैंकिंग सुविधा मुहैया करवा पायेगी साथ ही किसानों तथा गाँवो में रहने वाले लोगो की अर्थ-व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए सहायता करेगी ।

#ippb #postadepartment #indiapostpaymentbank #lscollege #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top