आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के स्मृति में आयोजित हो रहे स्वराज्य पर्व में सामुदायिक विकेन्द्रित जल प्रबंधन पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन राम दयालु सिंह महाविद्यालय में हुआ.
Muzaffarpur 28 May :Jal Purush Dr. Rajendra Singh आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के स्मृति में आयोजित हो रहे स्वराज्य पर्व में सामुदायिक विकेन्द्रित जल प्रबंधन पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन राम दयालु सिंह महाविद्यालय में हुआ जिसमे मुख्य वक्त के रूप में जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह जी ने भाग लिया. डॉ राजेंद्र सिंह को जलक्षेत्र का नोबेल स्टॉकहोम पुरस्कार और रमन मेगसेसे अवार्ड से सम्मानित किये गए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने किया और संयोजक साहित्यकार डॉ संजय पंकज तथा सह संयोजक समाजसेवी अविनाश तिरंगा .

आरडीएस कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्वराज के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की स्मृति में “सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन”विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भारत के जल पुरुष, मैग्सेसे पुरस्कार एवं जलक्षेत्र के नोबेल स्टॉकहोम जल पुरस्कार से पुरस्कृत राजेंद्र सिंह ने कहा कि नदी हमारी मां है इसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। इसके बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। आज सरकारों द्वारा नदी का शोषण किया जा रहा है। उन पर डैम बनाकर उनकी स्वतंत्रता छीनी जा रही है। नदियों के सूखने या नदियों में बाढ़ आने से सभ्यताएं भी नष्ट हो रही है। दुनिया में लगातार बढ़ रहे जल संकट से मानवता खतरे में है। हम कह सकते हैं कि 21वीं शताब्दी संकट की शताब्दी है। बिहार में बाढ़ की स्थितियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नदियों को चिन्हित करना होगा। उन्हें उनकी जगह को देना होगा। उसके गाद को निकालना होगा। जब हम नदियों का दर्द जानेंगे तभी नदियों का ठीक तरह से संरक्षण भी कर सकते हैं।


राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने 1980 के दशक में पानी के संकट पर काम करना शुरू कर दिया था। “तरुण भारत संघ”की स्थापना के साथ जल संरक्षण कार्यक्रम पर तेजी आई। जल, शिक्षा और स्वास्थ्य का प्रबंधन समाज के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रकृति हमारी लालच को पूरा नहीं कर सकती। प्रकृति के संग जीने की आदत हमें डालनी होगी। पूरी दुनिया में जल संकट का सामना कर रहे लोगों को कॉर्पोरेट द्वारा प्रस्तावित धन और तकनीकी समाधानों का विरोध करना चाहिए। जल संरक्षण के स्थानीय और पारंपरिक तरीके को अपनाने की जरूरत है।

Muzaffarpur News भारत के जल पुरुष एवं प्रख्यात पर्यावरणविद श्री राजेंद्र सिंह शिक्षकों एवं छात्रों से करेंगे संवाद :-डॉ अमिता शर्मा – GoltooNews https://t.co/ZjQoq3BWJo #Muzaffarpur #news pic.twitter.com/j1lH23KMZI
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 27, 2023






अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि राजेंद्र जी के द्वारा चलाए जा रहे जल और पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी बनाने के अभियान में वृक्षों को काटा जा रहा है। अतः इस प्रोजेक्ट में हरियाली को तवज्जो देने की जरूरत है।





**जलपुरुष डॉ राजेंद्र के नेतृत्व में आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई ने”मिशन लाइफ कार्यक्रम”के अंतर्गत साप्ताहिक पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत की। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ लिए गये। मौके पर डॉ राजेंद्र के द्वारा कॉलेज वाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया। पर्यावरण संरक्षण के तहत एनएसएस के बच्चों को पेंटिंग और डिबेट के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
** जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा नदियों की यात्रा पर लिखित पुस्तक “सभ्यता की सूखती सरिता” का लोकार्पण भी किया गया।



इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में विश्व शांति निकेतन के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष राय, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास दिल्ली के अध्यक्ष श्री नीरज कुमार, समाजसेवी श्री अविनाश तिरंगा,डॉ अजीत कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ विकास नारायण उपाध्याय, श्री अमित कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ मीनू कुमारी, डॉ ललित किशोर, डॉ गणेश शर्मा ने भी अपने विचार रखें।





मंच संचालन युवा कवि एवं साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार ने किया।

#watermanofindia #jalpurush #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।