December 2, 2024
jh
Advertisements

हजारीबाग जिले में टाटीझरिया के सेवानी नदी पर बने पुल से एक बस नीचे गिर गई.

Hajaribagh 17 September : झारखंड बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. झारखंड के हजारीबाग जिले में टाटीझरिया के सेवानी नदी पर बने पुल से एक बस नीचे गिर गई. इस हादसे में 7 यात्री की मौत हो गई है. 45 से भी ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

Bus Accident in Jharkhand Hazaribagh Twitter Image

गिरिडीह से रांची जा रही बस NH100 पर हादसे का शिकार हो गई और 20 फीट पुल के नीचे गिर गई. शिवानी नदी पर बने पुल के नीचे गिरने के बाद अचानक जोरदार आवाज हुई तो स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी.

Tatijhariya Shewane Accident in Hazaribagh Twitter image

गिरिडीह से रांची जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसएसटी बस शिवानी नदी पुल पर नदी में गिर गई. गिरिडीह से रांची जाने के रास्ते में जो हजारीबाग होकर जाती है, इस रास्ते में टाटीझरिया (हजारीबाग) पर शिवानी नदी है और उस पर एक पुल बना है इस पुल पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई 20 से 25 फीट नीचे खाई में. जिस पर 50 से भी अधिक यात्री सवार थे. ज्यादातर सिख समुदाय से थे और कीर्तन के कार्यक्रम में भाग लेने रांची के गुरुद्वारा में जा रहे थे.

#Jharkhandbusaccident #hazaribaghaccident #busaccident

Leave a Reply

Your email address will not be published.