हजारीबाग जिले में टाटीझरिया के सेवानी नदी पर बने पुल से एक बस नीचे गिर गई.
Hajaribagh 17 September : झारखंड बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. झारखंड के हजारीबाग जिले में टाटीझरिया के सेवानी नदी पर बने पुल से एक बस नीचे गिर गई. इस हादसे में 7 यात्री की मौत हो गई है. 45 से भी ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

गिरिडीह से रांची जा रही बस NH100 पर हादसे का शिकार हो गई और 20 फीट पुल के नीचे गिर गई. शिवानी नदी पर बने पुल के नीचे गिरने के बाद अचानक जोरदार आवाज हुई तो स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी.

Bengal School Blast 24 परगना के टीटागढ़ में स्कूल में बम बिस्फोट – GoltooNews https://t.co/WZeP50K7TV #titagarh #titagarhschoolblast
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 17, 2022
गिरिडीह से रांची जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसएसटी बस शिवानी नदी पुल पर नदी में गिर गई. गिरिडीह से रांची जाने के रास्ते में जो हजारीबाग होकर जाती है, इस रास्ते में टाटीझरिया (हजारीबाग) पर शिवानी नदी है और उस पर एक पुल बना है इस पुल पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई 20 से 25 फीट नीचे खाई में. जिस पर 50 से भी अधिक यात्री सवार थे. ज्यादातर सिख समुदाय से थे और कीर्तन के कार्यक्रम में भाग लेने रांची के गुरुद्वारा में जा रहे थे.
Begusarai firing नेशनल हाईवे फायरिंग में 4 अपराधियों को हिरासत में लिया – GoltooNews https://t.co/xOB4rH7ku8 #Begusarai #BegusaraiFiring #Biharcrime
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 16, 2022
#Jharkhandbusaccident #hazaribaghaccident #busaccident

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।