Muzaffarpur 1 July : Jr. Boys Football League आज दिनांक 1 जुलाई को स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में अमित इलेवन फुटबॉल क्लब और पुलिस ब्वॉयज फुटबॉल अकादमी के बीच खेला गया जिसमें अमित इलेवन शून्य के मुकाबले दस गोलों से विजयी हुए।
Jr. Boys Football League

पहली बार जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और जूनियर खिलाड़ियों में प्रतिभा बढ़ाने के लिए जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू किया गया है।

आज का मैच पुलिस ब्वॉयज फुटबॉल अकादमी और अमित इलेवन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव श्री सुनील कुमार, पूर्व बिहार खिलाड़ी हरनाम सिंह उपाध्यक्ष चंद्र शेखर कुमार,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ गुड्डू पूर्व खिलाड़ी सुभाष प्रसाद,एवम अन्य खिलाड़ियों राम बाबू चौधरी, विनोद चौधरी,राजेंद्र साह,मुहम्मद रिजवान,कन्हाई प्रसाद असगर हुसैन राजीव कुमार सिन्हा उमाशंकर यादव एवम अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
Asian Savate Medal Winner खिलाड़ियों का रोड शो https://t.co/UDwyNPId7l #savate #Muzaffarpur pic.twitter.com/99Hix4n7T0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 1, 2024
दोनो टीमों के द्वारा काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन मध्यांतर तक अमित इलेवन की टीम 3 शून्य से आगे थी।अमित इलेवन की ओर से मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ में खेल में पूरा दब दबा बनाते हुए 7 गोल किए। खेल के अंत में अमित इलेवन की टीम पुलिस ब्वॉयज फुटबॉल अकादमी को शून्य के मुकाबले दस गोलों से पराजित किए । खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में श्री सुधीर कुमार सिंह,बृजेंद्र चौधरी, एवम मुहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की दिनांक 02 07 24 को माउंट लिटेरा जी स्कूल और किंग कोबरा टीम बी फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।