Jr National Targetball Championship में तमिलनाडु विजेता एवम मेजबान बिहार उपविजेता

National Targetball Championship
Advertisements

Muzaffarpur 19 October : 16 से 19 अक्टूबर को तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित 11th Jr National Targetball Championship के बालक वर्ग में तमिलनाडु टीम विजेता बनी एवम मेजबान बिहार टीम उपविजेता.

Jr National Targetball Championship

Jr National Targetball Championship में तमिलनाडु विजेता एवम मेजबान बिहार उपविजेता
Jr National Targetball Championship में तमिलनाडु विजेता एवम मेजबान बिहार उपविजेता

तृतीय स्थान एवम तृतीय स्थान महाराष्ट्र को प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में तमिलनाडु टीम विजय हुई द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान मध्य प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ,वही तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में तमिलनाडु में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ. वही तृतीय स्थान महाराष्ट्र टीम को प्राप्त हुआ।

बिहार टारगेटबॉल संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि उपनिदेशक सह क्रीड़ा कार्यपाल बिहार सरकार राजेंद्र कुमार, आयोजन चेयरमैन मनीष कुमार, जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, सनशाइन प्रेप हाई स्कूल के प्रतिनिधि आर के मधूप, आयोजन अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि अनीश शाही, जैतपुर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज कंठ, गौतम मोटर्स के निदेशक पंकज कुमार, वैशाली इंटीट्यूट नर्सिंग के निदेशक अमित कुमार, प्रो अजय प्रो बी के यादव रागनी ठाकुर अभिषेक अभिमन्यु ने उपविजेता खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण किया।

सभी रेफरी एवम सभी राज्य के सचिव को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *