Muzaffarpur 19 June : National Wrestling Championship के लिए मुजफ्फरपुर की काब्या तिवारी और पल्लवी का चयन हुआ है। मुजफ्फरपुर की दो होनहार बालिका पहलवान काब्या तिवारी और पल्लवी कुमारी का चयन 20 से 22 जून 2025 तक महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाली अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
काब्या और पल्लवी का चयन National Wrestling Championship के लिए
मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव एवं काब्या की कोच दिलमोहन झा ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।

काब्या तिवारी अखाड़ाघाट रोड निवासी संतोष कुमार तिवारी एवं प्रतिभा तिवारी की पुत्री हैं। वह जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा हैं। वहीं, पल्लवी कुमारी बेला छपरा निवासी राजकिशोर साह और रूबी कुमारी की पुत्री हैं।
राष्ट्रीय चयन की इस उपलब्धि पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के सचिव मनीष कुमार, जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्या नीलम सिंह, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, पेफ़ी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य, हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. फ़िरोज़ुद्दीन फ़ैज़, कोच रणजीत कुमार साह सहित कई खेलप्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
Volleyball Summer Camp वॉलीबॉल समर कैंप संपन्न: खिलाड़ियों को मिला प्रशिक्षण और सम्मान https://t.co/fbM9PsvLsa #Volleyball #muzaffarpur pic.twitter.com/PcOQc9Gc6K
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 17, 2025
यह चयन न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि बिहार की उभरती कुश्ती प्रतिभाओं को भी नई पहचान दिलाने वाला है।
You may also like to read….