Skip to content

L.S.College Muzaffarpur: Inter College Wrestling Selection Trial for Inter University Championship to be held in Haryana

February 19, 2022
Advertisements

Muzaffarpur 18 February : मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय में अंतर विश्विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ


मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय में अंतर विश्विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भाग लेने के लिए 14 महाविद्यालयों के 56 खिलाडियों ने भाग लिया .लंगट सिंह महाविद्यालय में अन्तर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन की प्रकिर्या का आरम्भ हुआ.

जिसका उद्घाटन कुलानुशासक डॉक्टर अजित कुमार और लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय ने किया.

आयोजन सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया की उत्कृष्ट प्राधारदान करने वाले खिलाडी छुधारी बंशीलाल विश्विद्यालय भिवानी हरियाणा में आयोजित होनेवाले अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए होगा.चयनित खिलाडियों की सुचना सम्बंधित कॉलेजों को दे दी जाएगी.

क्रीड़ा परिषद् के सचिव ने कहा की खेल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय हरसंभव मदद करेगा.प्राचार्य ओम प्रकाश राय ने प्रतियोगिता की मेजबानी देने के लिए आभार व्यक्त किया और विभिन्न कॉलेजों से आये पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया.

संचालन कुश्ती संध के दिलमोहन झा ने किया।

संचालन कुश्ती संध के दिलमोहन झा ने किया

इस अवसर पर महाविधालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र राय, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रो. सुशील कुमार, आर डी एस कॉलेज के डी. पी .ई रविशंकर कुमार, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,न्यू कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव अवध नरेश सिंह, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार,जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष राम प्रमोद राम मौजूद थे, निर्णायक की भूमिका में लालबाबू सिंह, सतीश कुमार, प्रवीण वर्मा मोहम्मद वाजिद अली मौजूद थे।

#muzaffarpurwrestling #muzaffarpurnews #lscollege