Muzaffarpur 22 January : लंगट सिंह कॉलेज सभागार में एमलाइन कंपनी द्वारा कैरियर काउंसलिंग सह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विधिवत शुरुआत प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री इसराइल मंसूरी, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो कनुप्रिया द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की इस तरह के काउंसलिंग सत्र की मदद से छात्र अपने अंदर के हुनर को पहचान पाते हैं जिससे उनको कैरियर का चयन करने में सहूलियत होती है.

लंगट सिंह कॉलेज प्रशासन ,सभी छात्रों खासकर वोकेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों को करियर गाइडेंस और उनके समुचित प्लेसमेंट के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है तथा उसी कडी में ये आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आईटी मंत्री श्री इजरायल मंसूरी ने कॉलेज प्रशासन और एमलाइन द्वारा आयोजित इस सत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा की बिहार की आईटी पॉलिसी शीघ्र ही लागू की जायेगी तथा प्रयास यह है.

सिर्फ राजधानी पटना में ही नहीं पूरे बिहार में आईटी हब बने. उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्रों को विभाग के स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कॉलेज के सौंदर्यीकरण और शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की तारीफ करते हुए कहा की इनके कार्यकाल में कॉलेज ने अपनी पुरानी गरिमा वापस पाने की दिशा में कई सकारात्मक पहल किए हैं.

‘आपदा प्रबंधन एवं सामाजिक कार्य में कैरियर के अवसर’ – GoltooNews https://t.co/wiUuhZqOfZ #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 22, 2023
एम डी डी एम को प्राचार्य प्रो कनुप्रिया ने प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन पर एमलाइन कंपनी और लंगट सिंह कॉलेज का धन्यवाद देते हुए कहा की इससे छात्रों को अवसर भी मिलेगा साथ ही उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा भी विकसित होगी. एमलाइन के चेयरमैन विरची कुमार तथा एमडी गंगेश गुंजन ने कंपनी में उपलब्ध अवसर तथा चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ स्वीटी सुप्रिया, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, सुजीत कुमार, आर के रत्नाकर सहित अन्य मौजूद रहे.
#lscollege #muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।