Muzaffarpur 5 April : बीएड पार्ट 1 और पार्ट 2 की वार्षिक परीक्षा की वजह से 06 अप्रैल से और 10 अप्रैल तथा 15 अप्रैल 2024 को LS College में वर्ग संचालन के वर्ग कक्ष में फेरबदल किया गया है.
LS College में वर्ग संचालन में फेरबदल

जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने बताया कि कला एवं वाणिज्य संकाय में परीक्षा केंद्र होने से इनके वर्गो का संचालन साइंस ब्लॉक के क्लासरूम में सुबह 7 से 12 बजे तक चलाया जाएगा. साथ ही साइंस विषय की कक्षा का संचालन 12 बजे से 5 बजे तक होगा. परीक्षाओं की वजह से छात्रों का शैक्षणिक नुकसान नही हो इसके मद्देनजर विगत कुछ दिनों में ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
LS College के प्रो. राजीव कुमार बीएमसी कोर्स कोऑर्डिनेटर मनोनीत https://t.co/bDnsqa0MXr #lscollege #Muzaffarpur pic.twitter.com/kqACTqCSWb
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 4, 2024
प्रो राय ने कहा कि कॉलेज में कार्यवधि 10 से 5 बजे तक होने के विश्वविद्यालय के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है. प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि स्नातक और पीजी की कक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से विभागीय स्तर पर संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें वर्ग में उपस्थिति की अपील की जा रही है. इसके बाद भी अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन राज्यसरकार के निर्देशानुसार विभागाध्यक्ष के अनुशंसा पर रद्द कर दिया जाएगा.
प्रो राय ने कहा कि ऐसे छात्र जो दूरी या दूसरे कारणो से वर्ग से लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं से अंतिम बार अपील की जा रही है. प्रो राय ने कहा कि राजभवन, राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई रचनात्मक पहल किए गए हैं जिनका सकारात्मक असर भी अब परिलक्षित हो रहा है. लंगट सिंह कॉलेज प्रशासन द्वारा भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में छात्रों एवम अभिभावकों से भी ये उम्मीद है कि उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल के निर्माण में सहयोग दे.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।