Muzaffarpur 5 March : LS College लंगट सिंह महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी विश्रामपुर पलामु (झारखंड) से दिनांक 05/03/2024 को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई, यह शोध डा० डॉ बी.यू.कन्नप्पनवर एवं डॉ कल्याण कुमार सह शोध निर्देशक कुलपति के निर्देशन में किया।
LS College के पुस्तकालयाध्यक्ष

Bihar University News कुलपति डेयरी उद्योग शिखर सम्मेलन https://t.co/LxnphnsvY8 #Muzaffarpur #Biharuniversity
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 5, 2024
उनके शोध का टॉपिक बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकालय गतिविधियों का स्वचालन रहा। पीएचडी की उपाधि मिलने पर एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, डॉ अर्धेंदु, डॉ तथागत बनर्जी, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, ऋषि कुमार सहित शिक्षको और कर्मियों ने बधाई दी।