Muzaffarpur 2 July : LS College लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय 125वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का आकलन करने के लिए कॉलेज के शिक्षको और कर्मचारियों के एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की.

LS College सज धज कर तैयार


यह बैठक 3 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई. बैठक के दौरान साज-सज्जा, कार्यक्रम की रूपरेखा, समन्वय सहित समारोह के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. प्राचार्य प्रो राय ने कार्यक्रम के सफल संचालन के उद्देश्य से बनाई गई कमिटियों के सदस्यो से तैयारियों का ब्योरा भी लिया तथा जरूरी निर्देश दिए.


प्रो राय ने कहा कि कॉलेज का एक समृद्ध इतिहास है और इसने 125 वर्षों से अनगिनत छात्रों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक उपलब्धियों और कम्युनिटी सर्विस सहित पिछले 125 वर्षों में कॉलेज की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है जो किसी रूप से इस गौरवशाली संस्थान से जुड़े हैं. उन्होंने इस मील के पत्थर का जश्न मनाने और कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया.
LS College एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न https://t.co/6Fig91gpZb #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in pic.twitter.com/6FpJ1hZeeA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 2, 2024
बैठक में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो गोपालजी तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो एस आर चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे. बैठक एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों ने 125वें स्थापना दिवस समारोह को एक यादगार और सफल आयोजन बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक में प्रो संजीव मिश्रा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो विजय कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।