Lucknow 24 January :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में वजीरहसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट, पांच मंजिला इमारत गिर गई. इसे महज संजोग कहे कि आज उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे 2:28 पर. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी.सके 3 घंटे बाद लखनऊ में पांच मंजिला इमारत गिर गई जिसमें अब तक 50-100 लोगों के दबे होने की आशंका है. 8 लोगों को निकाला गया है और 3 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. बचाव कार्य जारी है. केवल 15 साल पुरानी इमारत थी जो आज 6:30 पर अचानक गिर गई. अंदर दबे लोगों की चीख पुकारसुनी जा सकती है साथ ही रसोई गैस भी लीक हो रही है।
#Lucknow #भूकंप से हजरतगंज की वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट गिरा. 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका. रेस्क्यू जारी. #LucknowBuildingCollapse #ApartmentCollapse #earthquake#earthquakes pic.twitter.com/NIkzxVsw5W
— Syed Saim Rauf (@syedsaim_rauf) January 24, 2023

प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगी है और हादसे के बाद इस इलाके में अफरा-तफरी मच गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रहे हो फंसे लोगों को निकालने में लगी है.
Earthquake News : दिल्ली से नेपाल तक भूकंप का जोरदार झटका, सहमे लोगhttps://t.co/I9q2ljNn02#Lucknow #lucknowbuildingcollapse
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 24, 2023
जिला प्रशासन, पुलिस नगर निगम मेडिकल फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ की टीमें लगी हैं लोगों के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था. बताया जा रहा है कांग्रेस के जिशान हैदर और सपा के अब्बास हैदर का परिवार इसी बिल्डिंग में रहता है
#lucknow #buildingcollapse