Muzaffarpur 19 August : मुजफ्फरपुर स्थित MDDM College की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल को बधाई देने पहुंचे विधान पार्षद व शिक्षक संघ के नेता डॉ. संजय सिंह। उन्होंने प्रो. जायसवाल के नेतृत्व में कॉलेज की नई ऊँचाइयों पर पहुँचने की आशा व्यक्त की तथा शिक्षकों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
MDDM College मुजफ्फरपुर


आज मंगलवार को बिहार के लब्ध प्रतिष्ठित महाविद्यालय महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल को बधाई देने एवं शिक्षकों से संवाद करने हेतु विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह महाविद्यालय आये l उन्होंने नव नियुक्त प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कॉलेज सफलता का परचम लहराएगा l


उनकी नवाचारी दृष्टि, प्रतिबद्धता तथा समर्पण से कॉलेज को ख्याति प्राप्त होगी और महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी l एक तरह से उन्होंने प्राचार्य के पद को शुशोभित किया है l साथ ही डॉ संजय सिंह ने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि “शिक्षक एकता में ही शक्ति है” l

शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया l उन्होंने छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित परीक्षा भवन को मेज व कुर्सियां से सुसज्जित करने का वादा भी किया l सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर की कर्मचारियों की गरियामयी उपस्थिति रही l
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री कोर्स बना रहा है छात्रों का भविष्य उज्ज्वल: RDS College बन रहा है करियर हबhttps://t.co/nYK2RPLygU @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/NARc7BCu5l
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 18, 2025
मंच संचालन डॉ विनीता झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा. किरण झा ने किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।