Muzaffarpur Cricket League बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने पूर्ण अंक हासिल किया

Muzaffarpur Cricket League
Advertisements

Muzaffarpur 22 November : Muzaffarpur Cricket League में बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में आइडियल क्रिकेट क्लब को 3 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।

Muzaffarpur Cricket League

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने आइडियल क्रिकेट क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाएं जिसमें कृष्णकांत ने नाबाद 46 चंदन चक्रवर्ती ने 36 टिंकू ने 24 राहुल ने 23 एवं संकल्प सौरव ने 17 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया।

Muzaffarpur Cricket League बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने पूर्ण अंक हासिल किया
Muzaffarpur Cricket League बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने पूर्ण अंक हासिल किया

अन्नू प्रकाश हुए मैन ऑफ द मैच।


गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट क्लब के तरफ से दिलशान मंजर ने तीन शौर्य ने तीन राहुल ने एक एवं अभिराज ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।


जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक आनंद ने शानदार 53 रन बनाए वही दिलशान मंजर ने 39 राहुल ने 16 एवं आदित्य राज ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।
गेंदबाजी में बबलू 11 क्रिकेट क्लब के तरफ से अनु प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन एवं सूरज प्रकाश में तीन विकेट झटके वहीं टिंकू ने दो चंदन ने एक एवं कृष्णकांत ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर रवि कुमार एवं आलोक कुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका में अभिषेक थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *