Muzaffarpur 22 November : Muzaffarpur Cricket League में बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मुकाबले में आइडियल क्रिकेट क्लब को 3 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
Muzaffarpur Cricket League
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने आइडियल क्रिकेट क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाएं जिसमें कृष्णकांत ने नाबाद 46 चंदन चक्रवर्ती ने 36 टिंकू ने 24 राहुल ने 23 एवं संकल्प सौरव ने 17 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया।

अन्नू प्रकाश हुए मैन ऑफ द मैच।
गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट क्लब के तरफ से दिलशान मंजर ने तीन शौर्य ने तीन राहुल ने एक एवं अभिराज ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
SGFI U17 Cricket Tournament बेगूसराय में होगा मुजफ्फरपुर टीम https://t.co/XN7VK3FG2S #Muzaffarpur #begusarai pic.twitter.com/JInQjrtWvm
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 22, 2024
जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक आनंद ने शानदार 53 रन बनाए वही दिलशान मंजर ने 39 राहुल ने 16 एवं आदित्य राज ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।
गेंदबाजी में बबलू 11 क्रिकेट क्लब के तरफ से अनु प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन एवं सूरज प्रकाश में तीन विकेट झटके वहीं टिंकू ने दो चंदन ने एक एवं कृष्णकांत ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर रवि कुमार एवं आलोक कुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका में अभिषेक थे

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।