Muzaffarpur Cricket News : सम्राट एकादश ने बीजीएसऎफ एकादश पर 118 रन से शानदार जीत दर्ज किया

Advertisements

Muzaffarpur 7 May : Muzaffarpur Cricket News रविवार को आरडीएस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड मुजफ्फरपुर में सम्राट एकादश मुजफ्फरपुर बनाम बीजीएसफ एकादश मुजफ्फरपुर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.आज खेले गये मैच में सम्राट एकादश ने बीजीएसऎफ एकादश पर 118 रन से शानदार जीत दर्ज किया।

Muzaffarpur Cricket News
सम्राट एकादश
बीजीएसफ एकादश
बीजीएसफ एकादश


सम्राट एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Muzaffarpur Cricket News
सम्राट एकादश
Two Captain with Umpires
Two Captain with Umpires

सम्राट एकादश बल्लेबाजी

सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । सम्राट एकादश की और से मुकेश ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये 17 गेंद पर 48 रन, उत्पल ने 44 रन, आबिद ने 38 रन, राजेश ने 28 रन, अभय ने 8 एवं अमित ने 12 एवं आदित्य ने 8 रनों का योगदान दिया ।

Sameer XI Opening Batsman
Samrat XI Opening Batsman

बीजीएसफ एकादश गेंदबाजी


बीजीएसफ एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये निशांत ने 4 विकेट, बद्री ने 2 विकेट एवं अंकित ने 1 विकेट लिया । जबाब में बीजीएसफ एकादश की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई ।

Prize Distribution
Prize Distribution
Muzaffarpur Cricket News
Muzaffarpur Cricket News

बीजीएसफ एकादश बल्लेबाजी

बीजीएसफ एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये आदित्य ने 24 रन, ईशांत ने 23 रन, रत्नेश ने 14 रन, एवं अंकित ने 17 रनों का योगदान दिया।

Prize Distribution
Prize Distribution

सम्राट एकादश गेंदबाजी

सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये उत्पल रंजन ने 3 विकेट, समीर सम्राट ने 2 विकेट, अभय ने 2 विकेट, निशांत ने 1 विकेट एवं राजेश ने 1 विकेट लिया । सम्राट एकादश 118 रन से मैच को जीत लिया । सम्राट एकादश के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी उत्पल रंजन को शानदार बेहतरीन प्रदर्शन बल्लेबाजी में 44 रन, गेंदबाजी में 3 विकेटलेने हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

Prize Distribution
Prize Distribution

मैनऑफदमैच उत्पल रंजन
बेस्ट बैट्रर मुकेश
बेस्ट बौलर निशांत
बेस्टक्षेत्ररक्षक आदित्य को दिया गया ।

फलस्वरूप सम्राट एकादश ने बीजीएसफ एकादश पर 118 रन से शानदार जीत दर्ज किया ।

#cricket #muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top