Skip to content

Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम – 3 लाख लूट लिए

February 22, 2022
Advertisements

Muzaffarpur 22 February: मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं बेखौफ घूम रहे हैं.आप यदि किसी भी बैंक खासकर स्टेट बैंक को किस शाखा से पैसे निकाल रहे हैं तो सावधान रहे हैं.अगर मोटी रकम है तो आप पर चिंता आप पर चिंता करने वालों की नजर होगी. सावधान रहें बैंक से निकलने समय अकेले नहीं जाएं बैंकों में ज्यादा रकम हो तो कभी अकेले नहीं जाएं और जब निकले तो सावधान रहें. क्योंकि वह बैंक से लेकर आपके घर तक साथ में रहेंगे कि कब आपके पैसे छीन लिए जाएं.वह मौके की तलाश में आपके घर तक भी आ सकते हैं या घर में भी घुसकर आपके पैसे छीन सकते हैं. ऐसे कई घटनाएं देखी गई है मुजफ्फरपुर में.

लिपिक भूपेंद्र भारती

अभी 1 दिन पहले रविवार को ही एक अपराधी एक व्यवसाय की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. गोली भी किसी शातिर अपराधी ने मारी थी ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि एक गोली लगी और व्यवसाई की मृत्यु हो 10 मिनट के अंदर हो जाती है. इन सभी घटनाओं से पता चलता है कि शहर में अपराधी बेलगाम बेखौफ घूम रहे हैं.

आज भी मंगलवार को शहरी क्षेत्र में टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक टारगेट को अपना निशाना बनाया और वह भी सरकारी कर्मचारी को जब हुए एसबीआई के रेड क्रॉस ब्रांच से ₹ 3 लाख लेकर अपने कार्यालय लौट रहे थे. एक हाथ में लटकाकर वह बैग लेकर अपनी बाइक से आ रहे थे अपराधियों ने उनकी बाइक में ठोकर मारी इससे वह गिर गए और इसी बीच उनकी पैसों से भरी बैग लेकर अपराधी भागने में सफल हो गए.

जिला भूमि सुधार शाखा में कार्यरत लिपिक भूपेंद्र भारती शिकार बन गए कंपनीबाग रेड क्रॉस स्ट्रीट ब्रांच से पैसे निकाल कर अपने कार्यालय लौट रहे थे.दूसरी बाइक सवार ने मार दी ठोकर हुए गिर पड़ते हैं भीड़ यह समझ नहीं पाती कि कौन अपराधी है कौन है कौन भुक्तभोगी है भारती जी को ही लोग पकड़ लेते हैं पर उनके समझाने पर भी समझती है. तब तक तो अपराधी भाग चुके थे.

घटना की सूचना मिलने पर खानापूर्ति के लिए पुलिस पहुंच जाती है. घरों दुकानों बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी को खगाली जाती है इससे पता चलता है कि अपराधी रेकी कर रहे थे.आशंका वही पुरानी बात की बैंक के भीतर से कोई संदिग्ध मौजूद रहा होगा बाहर खड़े शातिर को लिपिक के द्वारा बड़े पैसे की निकासी की जानकारी दी होगी .

इस तरह से हमला यह पहली घटना नहीं है कई बैंकों की शाखाओं से पैसे निकालने के बाद इस तरह की घटनाएं हुई है. हर कुछ दिनों पूर्व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े होते हैं कि बैंक में कोई मटरगश्ती करता रहता है पर किसी को उसकी भनक नहीं लगती है एक गार्ड के सहारे बड़े बड़े बैंक चलते हैं उस गार्ड के भी अनेकों काम लिए जाते हैं . सुरक्षा संबंधी कार्यों के अलावा भी बैंक के सुरक्षा गार्ड अनेकों काम करते हैं.कहीं भी सीसीटीवी इसलिए लगाए जाते हैं कि घटना किस तरह से हुई इसकी जानकारी मिल सके अपराधियों की पहचान कभी नहीं होती है.

#muzaffarpurnews #hindinews