Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े ऑटो चालक की हत्या

Advertisements

मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े ऑटो चालक की हत्या


Muzaffarpur 28 February : मुजफ्फरपुर में एक ऑटो चालक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बेरिया इलाके की है. अपराधियों ने हत्या कर शव को छिपाने के ख्याल से या ठिकाना लगाने के ख्याल से पोखर के पास फेंक दिया था. मरने वाले की पहचान करण कुमार उर्फ रानी सिंह के रूप में हुई है. करण कुमार की उम्र 23 साल थी. बेरिया के पास एक किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. ऑटो चला कर अपना जीवन चलाता था . मृतक की पहचान उसके आईडी कार्ड से हुई.

प्रतीकात्मक चित्र

सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई छानबीन में जुट गई. मृतक की पत्नी ने बताया कल रात 8:00 बजे घर आने के बाद दोबारा घर से निकल गए कि कुछ देर में आता हूं कह कर.

मृतक की पत्नी ने जैसी जानकारी दी उसके मुताबिक असलम नाम के किसी व्यक्ति से कुछ उधार की रकम वापस करने के लिए बार-बार धमकी दी जा रही थी. जिसके कारण करण कुमार काफी चिंतित रहते थे मृतक की पत्नी ने असलम पर हत्या का आरोप लगाया है अहियापुर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

#muzaffarpur #muzaffarpurnews #hindinews #biharnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *