मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े ऑटो चालक की हत्या
Muzaffarpur 28 February : मुजफ्फरपुर में एक ऑटो चालक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बेरिया इलाके की है. अपराधियों ने हत्या कर शव को छिपाने के ख्याल से या ठिकाना लगाने के ख्याल से पोखर के पास फेंक दिया था. मरने वाले की पहचान करण कुमार उर्फ रानी सिंह के रूप में हुई है. करण कुमार की उम्र 23 साल थी. बेरिया के पास एक किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. ऑटो चला कर अपना जीवन चलाता था . मृतक की पहचान उसके आईडी कार्ड से हुई.

सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई छानबीन में जुट गई. मृतक की पत्नी ने बताया कल रात 8:00 बजे घर आने के बाद दोबारा घर से निकल गए कि कुछ देर में आता हूं कह कर.
Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में 25 लाख रुपए की लूट https://t.co/3qWkKktmyy #muzaffarpur #Bihar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 28, 2022
मृतक की पत्नी ने जैसी जानकारी दी उसके मुताबिक असलम नाम के किसी व्यक्ति से कुछ उधार की रकम वापस करने के लिए बार-बार धमकी दी जा रही थी. जिसके कारण करण कुमार काफी चिंतित रहते थे मृतक की पत्नी ने असलम पर हत्या का आरोप लगाया है अहियापुर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
#muzaffarpur #muzaffarpurnews #hindinews #biharnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।