Muzaffarpur 23 February : नगर थाने की पुलिस से आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी तिलक मैदान सूतापट्टी इस्लामपुर सभी रास्तों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. जिसमें पता चल रहा है कि जवाहरलाल रोड से बाइक सवार संदिग्ध अपराधी आते दिख रहे हैं. रेस्टोरेंट वाले गली में जाते हैं. सैलून जहां कारोबारी ने दाढ़ी बनवाई थी वहां दो बाइक सवार चार अपराधी घूमते नजर आए फिर व्यवसाई सैलून से निकलकर अपने घर निकलते हैं तो बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाश आगे बढ़ आगे बढ़ते हैं उनके साथ पीछे-पीछे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार.तीन बदमाश बैठकर आगे 2 या 6 से भी ज्यादा अपराधियों के शामिल होने की आशंका है. छापेमारी जारी है जांच अभियान भी चल रहा है पुलिस भी सभी बातें बताने में अभी हिचकी जा रही है क्योंकि जांच का अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है.
पान मसाला व्यवसाई गोविंद डरोलीया हत्याकांड में मुजफ्फरपुर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों की पहचान की है.इसमें से एक युवक की दाढ़ी भी है और लाल स्वेटर या विंडचीटर टाइप की चीज पहना था. इससे इनकी पहचान हुई है.दूसरा युवक ब्लू जैकेट पहने थे . पुलिस ने चार युवकों को उठाया है.पुलिस की स्पेशल टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है.CCTV फुटेज में दिखे अपराधियों के चेहरे का मिलान भी कराया जा रहा है.मोबाइल लोकेशन वगैरह की भी जांच की जा रही है.
हत्या के विरोध में काला झंडा लगाकर जताया विरोध मुजफ्फरपुर के व्यवसायिओं ने.विपक्षी पार्टियां गोलबंद होने लगी है.राष्ट्रीय जनता दल का कहना है अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन होगा .कांग्रेस के नेताओं ने भी शोक संवेदना प्रकट किया. व्यवसाई संगठनों ने 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है जिसका समर्थन अब धीरे-धीरे राजनीतिक पार्टी भी देने लगी हैं.
मुजफ्फरपुर में व्यवसाई हत्याकांड में अब नई नई जानकारियां आ रही है एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि यह कोई शातिर सूटर का काम है जो काफी नजदीक से गोली मारा .यह लूट के लिए हत्या नहीं है बल्कि कोई और कारण हो सकते हैं.अनेक बिंदुओं पर हम जांच कर रहे हैं .सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ रहे हैं जिसमें गोली मारने के बाद जवाहरलाल लोड होकर अपराधी भागते दिख रहे हैं. पुलिस की माने तो अपराधियों के भागने वाला सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है. गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है. इसलिए पुलिस अभी स्पष्ट बताने से इंकार कर रही है. पुलिस का अनेक बिंदुओं पर जांच कर रही है हाई स्पीड बाइक बेचने वाले एजेंसियों से भी डाटा मांगा गया है कि पिछले कुछ सालों में किन लोगों को इस तरह की बाई के बेची गई है. इसकी जानकारी मांगी गई है इन के मालिक कौन थे खरीदार कौन थे फोटो और आईडेंटिटी कार्ड वगैरह मांगे गए हैं.
दुकान के एक स्टाफ की भी छुट्टी पर होने की जानकारी मिली है. मृतक के गोविंद के दुकान में 3 स्टाफ काम करते हैं. उनमें से एक स्टाफ पिछले 2 दिनों से काम पर नहीं आ रहा था. सभी स्टाफ के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है.पुलिस अनेक बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही जा रही है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे गोविंद जो पान मसाला व्यापारी हैं अपने गोला रोड स्थित दुकान को बंद कर घर लौटते हैं और घर के दरवाजे पर अपराधी उन्हें गोली मार देते हैं व्यवसाई गोविंद कि रविवार की शाम गोली लगने के बाद मृत्यु हो जाती है.
शाम 6:30 पर उनकी अंतिम बातचीत अपनी पत्नी से हुई थी और उन्होंने कहा कि वे कुछ मिनटों में घर आ जाएंगे घर समय पर पहुंच गए थे पर गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ती है परिवार के लोग नीचे बाहर दरवाजे पर पहुंचते हैं तो गोविंद स्कूटर पर गिरे दिखते हैं जब तक परिवार वाले घर के बाहर आते अपराधी भाग चुके थे.गोविंद की पत्नी और घरवाले आक्रोश जताते हुए कहते हैं कि पुलिस अगर मुस्तैद होती तो अपराधी पकड़े जाते और पति की जान नहीं जाती अब उनकी दुनिया उजड़ चुकी है तो पुलिस उनके घर ड्यूटी कर रही है.
पोस्टमार्टम सोमवार को संपन्न हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया उसके बाद दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हुई नम आंखों से दी नम आंखों से 300 से भी ज्यादा अधिक व्यवसाई शामिल हुए उनकी शव यात्रा में सोमवार देर शाम मृतक के भाई गणेश ड्रोलिया के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का एफ आई आर दर्ज किया गया पुरानी बाजार से दुकान बंद कर आए थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई हत्या के पीछे किसी भी विवाद पर ही इनकार किया अब आने वाले दिनों में पता चलेगा हत्या की गुत्थी सुलझा की और अपराधी पकड़े जाने पकड़े जाएंगे ऐसी उम्मीद.
#muzaffarpurnews #crimenews #muzaffarpurmurder