Muzaffarpur 19 July : Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया मनोज हत्याकांड का खुलासा. सरैया थाने के पास सड़क किनारे मृतक का शव मिला. मनोज के साथी ने महिला से संपर्क बनाया और उसकी हत्या कराने के लिए उसे पांच लाख रुपये दिए। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर के साथ तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.
R.D.S. College Foundation day proud moment https://t.co/Si9QF7mPQo #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 19, 2023
एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
#crimenews #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।