Muzaffarpur 21 November : मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में ₹100 के लिए एक युवक की हत्या हो गई. इसके बाद आक्रोशित इलाके वालों ने सिकंदरपुर आश्रम घाट के आसपास जमकर हंगामा किया. घटना क्यों हुई इसका कारण एक नगर निगम के कर्मी की मौत हो गई थी इलाज के दौरान. इसके बाद उनके परिजन ने गुस्से में थे और पोस्टमार्टम के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. सिकंदरपुर पी के आसपास आने जाने वालों को परेशान भी कर रहे थे और कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी गई.

वैशाली-भीषण हादसा : भोज खाकर लौट रहे लोगो को ट्रक ने रौंदा, 10 की हुई मौत https://t.co/RJHq05Dwx0 #pune #ACCIDENT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 20, 2022
घटना के तह में जाने पर पता चला 29 अक्टूबर को ₹100 नहीं दिए जाने के कारण नगर निगम कर्मी भूठारी मलिक को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया था शराब के विवाद में. शराब के कारण ₹100 के लिए विवाद हुआ भूठारी और कुछ लोगों के साथ इसके बाद भूठारी को चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया गया था.
हादसों का दिन : पुणे बंगलोरे हाईवे पर कंटनेर ने मारी 48 गाड़ियों को टक्कर, सैकंडों घायल – GoltooNews https://t.co/WmzVImZcsR #pune #ACCIDENT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 20, 2022
इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद उस निगम कर्मी की मौत हो गई, इसी के बाद सिकंदरपुर इलाके में उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा. इसके बाद नगर डीएसपी और नगर थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की गई .
#Muzaffarpur #crimenews #crime

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।