Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी के मामले में तीन गिरफ्तार

goltoonews goltoonews
Advertisements

Muzaffarpur 5 September : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी के मामले में तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा के प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ओंकार सिंह को सकरा के दुबहा से पकड़ा गया है. उनके साथ उनके दो निजी सुरक्षा गार्ड भी हिरासत में लिए गए हैं. इनके पास से लग्जरी गाड़ियां और हथियार भी बरामद हुए हैं. बेगूसराय के ओंकार सिंह को प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया गया है. ओंकार सिंह के पास से पिस्टल और रायफल भी बरामद हुए हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई और सामान जब्त किये है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. तीन फॉर्च्यूनर लग्जरी गाड़ी से समस्तीपुर की तरफ से आ रहे थे.

पुलिस ने गोपनीय तरीके से इन सबों की गिरफ्तारी की. मिठनपुरा के प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है ओंकार सिंह पर. इस मामले में 18 अगस्त को मिठनपुरा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी प्रॉपर्टी डीलर ने. बड़े जमीन का सौदा करने के बाद उनसे रंगदारी मांगी गई थी.

goltoonews-Accused Onkar Singh and property dealer Vijendra


आपको भी आपको बता दें प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार ने यशस्वी शंकर तिवारी के 30 कट्ठा जमीन का सौदा किया था इमली चौक पर मई महीने में. एग्रीमेंट होने के बाद से ही रंगदारी के फोन आने लगे थे व्हाट्सएप कॉल के जरिए. उन्होंने कॉल को अनदेखा करते हुए काम शुरू कर दिया था. तब 18 अगस्त को चार कॉल आने के बाद उन्होंने मिठनपुरा थाना में f.i.r. कराया. साइट पर जाकर भी इन सबों ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकी दी थी कि यह मेरा इलाका है काम करोगे तो देना होगा. यह भी कहा गया था कि पूर्व मेयर समीर हत्याकांड को तो जानते हो उसे भी बुरी स्थिति होगी. प्रॉपर्टी डीलर ने ओंकार सिंह गोविंद बाबुल आदि पांच लोगों को सहित पांच लोगों का नाम शिकायत में दर्ज कराया था.

इन सभी का नाम पूर्व मेयर हत्याकांड में भी आ चुका है. सभी जमानत पर कुछ दिनों से हैं. जमीन माफिया लग्जरी लाइफ लग्जरी गाड़ियों में घूम कर जीते हैं और इनकी अपनी सुरक्षा प्रणाली है. मुजफ्फरपुर में बड़े काम करने वालों पर इनकी नजर होती है खासकर जमीन के कारोबारियों पर.

#crinenews #muzaffarpurcrime #muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *