जिला क्रिकेट लीग में यंग मेंस क्रिकेट क्लब ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।

Muzaffarpur 23 February : आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में यंगमेंस क्रिकेट क्लब ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुस्ता क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए जिसमें सुस्ता क्रिकेट क्लब के तरफ से किशन ने 17, छोटू ने 21, आदर्श ने 23, धीरज ने 13, अंकित ने 15 ,एवं धीरज द्वितीय ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

गेंदबाजी में यंगमेंस क्रिकेट क्लब की तरफ से आशीष ने दो युवराज ने दो राजन केस ने एक अनिल ने तीन एवं अभिषेक ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी यंगमेंस क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत के लिए 157 रन बना लिए जिसमें अभिषेक ने 30 युवराज ने 47 रवि ने 22 एवं अनिल ने नाबाद 25 रन अपनी टीम के लिए बनाए।


गेंदबाजी में सुस्ता क्रिकेट क्लब के तरफ से किशन ने तीन, धीरज ने एक एवं अंकित ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।



आज का मैन ऑफ द मैच यंग मेन क्रिकेट क्लब के युवराज को दिया गया

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त एंपायर सनी वर्मा एवं मनोज कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में राज कुमार एवं नवाज मौजूद थे।

कल का मैच फ्रेंड्स इलेवन बनाम आइडियल क्रिकेट एकेडमी

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।