Muzaffarpur 28 May : Muzaffarpur District Swimming मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में अखराघाट रोड स्थित स्विमफिट अकादमी में द्वितीय जिला तैराकी प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई,इसमें पूरे जिले से 155 तैराकों ने भाग लिया।




Bihar Team in Semi-finals in National Targetball Championship – GoltooNews https://t.co/phmR6MaN02 #targetball #muzaffarpur pic.twitter.com/CmGMh8xBIL
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 28, 2023
बालिका वर्ग सब जूनियर नव्या जाजोदिया ने दो स्वर्ण ,जूनियर में रिद्धि आर्या ने चार स्वर्ण ,सीनियर मे स्नेहा कुमारी गोल्ड,एक सिल्वर जीतकर चैंपियन बनी वही बालक वर्ग सब जूनियर में आर्यन आर्या ने चार स्वर्ण,शौरीश तिवारी ने तीन स्वर्ण ,अनिरुद्ध ड्रोलिया ने चार स्वर्ण जीतकर चैंपियन बनें।वही विजेता खिलाड़ियों को जिला तैराकी संघ के चेयरमैन राजेश कुमार,अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद,सचिव कुंदन राज,समाज सेवी मदन प्रसाद,पंकज कुमार,विकाश कुमार, अभाष कुमार, प्रियांशु ने पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी राज्य संघ के मनीष कुमार रहे।आयोजन सचिव उमेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
#swimming #Muzaffarpur #swimfit

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।