Muzaffarpur 8 July : मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि बिहार भारोतोल्लक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विजयेश कुमार निदेशक पराशर हॉस्पिटल, पंकज कुमार निदेशक जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल,डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज थे।
मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया की जिला में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता में 354 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने किया। रेफरी की भूमिका में रंजीत साह, प्रवीण कुमार, रागनी ठाकुर, अभिषेक अभिमन्यु, कृष्णा ठाकुर, अब्दुल रहमान, आशीष, संजीव थे।
Inter School Wrestling ग्रुप चैंपियनशिप
ओवरऑल चैंपियन–जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल
बालक अंडर 12
विजेता इंद्रप्रस्थ
उपविजेता जीडी मदर
बालिका अंडर 12
विजेता जीडी मदर
उपविजेता शेमफोर्ड
बालक अंडर 15
विजेता जीडी मदर
उपविजेता बीपी इंद्रप्रस्थ
बालिका अंडर 15
विजेता इंद्रप्रस्थ
उपविजेता जीडी मदर
Inter School Wrestling Muzaffarpur कुश्ती में पहले दिन जी डी मदर, इंद्रप्रस्थ एवं शेमफोर्ड का दबदबा – Goltoo News https://t.co/fHZMbJlq19 #Muzaffarpurnews #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 7, 2023
बालक अंडर-17
विजेता बीपी इंद्रप्रस्थ
उपविजेता सनशाइन
पुरुष वर्ग
विजेता एलएस कॉलेज उपविजेता मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर
#wrestling #muzaffarpur #news