Muzaffarpur 14 June :Muzaffarpur Khadi Mela मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज में लगाए गए खादी मेला सह उद्यमी बाजार में जिला उद्योग केंद्र द्वारा बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Muzaffarpur Smart Meter Protest सभी विद्युत उपभोगताओं को Smart Prepaid Meter लगवाना आवश्यक – जिला पदाधिकारी – GoltooNews https://t.co/gZNAT8qRgT #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2023
बिहार स्टार्टअप नीति
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के तहत उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक का सीडफंड दिया जाता है। महिला उद्यमियों को 5% अधिक और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों के स्टार्टअप को 15% अधिक का सीडफंड उद्योग विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाता है। बिहार स्टार्टअप नीति के तहत पंजीकृत स्टार्टअप इकाइयों को एक्सीलरेशन प्रोग्राम में भाग लेने के लिए ₹300000 तक की सहायता राशि दी जाती है जबकि एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर स्टार्टअप कंपनियों को 2% का सफलता शुल्क दिया जाता है। सेबी रजिस्टर्ड निवेशकों द्वारा निवेश किए जाने पर बिहार स्टार्टअप फंड से ₹50 लाख तक के मैचिंग लोन की व्यवस्था भी बिहार स्टार्टअप नीति के तहत की गई है।
Muzaffarpur Khadi Mela रेशम कीट पालन करके पाएँ दुगनी आमदनी – GoltooNews https://t.co/wyT618M7Or #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 13, 2023
स्टार्टअप टीम
कार्यशाला में स्टार्टअप टीम ने बताया कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए पटना में मौर्य लोक कंपलेक्स और फ्रेजर रोड स्थित वित्तीय निगम के बिल्डिंग में कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है जहां स्टार्टअप इकाइयों को को वर्किंग स्पेस, कॉन्फ्रेंस रूम, काउंसलिंग, बैंकिंग, इनक्यूबेशन और ग्रोथ स्ट्रेटजी के संबंध में सुझाव जैसी सुविधाएं मामूली शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के तहत लाभ लेने के लिए कंपनी का बिहार में निबंधित होना आवश्यक है और कंपनी को 10 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। कार्यशाला में बताया गया कि स्टार्टअप इमर्जिंग इकोसिस्टम के मामले में बिहार भारत में प्रथम स्थान पर है और भविष्य में स्टार्टअप कंपनियों को मिलने वाली सुविधाओं में विस्तार होगा।
#startup #Bihar #khadi #Muzaffarpur