Muzaffarpur 14 June : लंगट सिंह कॉलेज में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और रसायन विज्ञान के प्राध्यापक प्रो अभय कुमार के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. वक्ताओं ने प्रो अभय कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनसे जुड़ी यादें साझा की. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की प्रो अभय कुमार के निधन से महाविद्यालय परिवार को साथ ही रसायन विज्ञान जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
NEET UG Result प्रभंजन और बोरा टॉपर, मुजफ्फरपुर के निज़ाम हाश्मी ने नीट में सफलता पाकर मुजफ्फरपुर का नाम रौशन किया, – GoltooNews https://t.co/qy138RS9Mu #NEETUG2023
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2023
प्रो राय ने कहा की प्रो अभय कुमार न सिर्फ उच्च कोटि के विद्वान थे साथ ही लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य के रूप में 2 वर्षो के कार्यकाल में अपनी प्रशासनिक क्षमता का भी परिचय दिया. वे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहते थे. प्रो राय ने कहा की प्रो अभय कुमार सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करते रहे तथा उनका सहज एवं सौम्य व्यक्तित्व सहज ही सबको आकर्षित करता था. अपनी प्रशासनिक क्षमता और कुशल नेतृत्व से हमेशा शिक्षको, छात्रों और कर्मचारियों के हितों के लिए तत्पर रहते थे

श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो गोपालजी ने कहा की प्रो अभय कुमार लगभग 25 वर्षो तक कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में प्राध्यापक रहे तथा 2006 से 2008 तक कॉलेज के प्राचार्य रहे. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. शोक प्रकट करने वालो में प्रो राजीव झा, प्रो पंकज राय, डॉ रितुराज कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, मनोज कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि शामिल रहे.
Bihar University News हिंदी विषय में हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों के मामले को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलसचिव से मुलाकात की। – GoltooNews https://t.co/8EcaLooWsU
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 13, 2023
#lscollege #Muzaffarpur #news
v