बिहार बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई. प्रमुख विषयों की परीक्षा तो 1 दिन पहले खत्म हो गई थी. गुरुवार 24 फरवरी को 846 परीक्षार्थी शामिल हुए पहली पाली में 524 दूसरी पाली में 504 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा की समाप्ति के बाद शिक्षा विभाग और इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है. मूल्यांकन की तिथि 26 फरवरी से 8 मार्च के बीच तय किया गया है. 8 मार्च तक इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर देना है.

मुजफ्फरपुर में मूल्यांकन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. मूल्यांकन में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इसके लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. मूल्यांकन की देखरेख के लिए सीसीटीवी भी लगाई जाएगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन,5 कार्गो टर्मिनल बिहार को देने की मांग की( पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान),मुजफ्फरपुर के मेगा फूड पार्क पर खास अनुरोध – GoltooNews https://t.co/ddXOfCdIDZ #BiharNews #Muzaffarpur pic.twitter.com/FSZ1MfUiVF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 24, 2022
इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन मुजफ्फरपुर के चैपमैन बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विद्या विहार हाई स्कूल,राजकीय जिला स्कूल ,मारवाड़ी हाई स्कूल, बीवी कॉलेजिएट और आरडीएस कॉलेज में होना है, मूल्यांकन का समय 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक होगा मूल्यांकन केंद्र के 200 गज की परिधि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा 9:30 बजे तक एंट्री ले लेनी है परीक्षा में नियुक्त परीक्षा को और सभी कर्मियों को.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।