Muzaffarpur 14 June : Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा दी. अत्यधिक गर्मी हीट वेव की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस अलोक में तत्काल प्रभाव से 18 जून तक के लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस आशय में एक पत्र जारी कर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने सभी संबंधित विभागों को सूचित किया है.
Muzaffarpur Smart Meter Protest सभी विद्युत उपभोगताओं को Smart Prepaid Meter लगवाना आवश्यक – जिला पदाधिकारी – GoltooNews https://t.co/gZNAT8qRgT #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2023
मानसून पूर्व से हीट वेव जारी है.तापमान मुजफ्फरपुर 43 डिग्री तक जा पहुंचा है. हालाँकि मानसून के आने में एक दो दिन ही रह गये हैं.

#heatwave #Muzaffarpur #news