Muzaffarpur Crime News : दो दिन से लापता बच्ची का शव मिलने से सनसनी, हंगामा

Advertisements

Muzaffarpur 5 November : मुजफ्फरपुर केसादपुरा नीम चौक के नूनफर टोला से गायब 4 साल की राधिका कुमारी दो दिन से गायब थी, का शव बरामद हुआ है. 4 वर्षीय राधिका दो दिन से गायब थी और शव मिलने से सादपुरा इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिर तीन थानों की पुलिस को आ कर मामले को शांत करना पड़ा.

शव मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार के साथ-साथ कुछ और थानों के की पुलिस पहुंची और समझाने का प्रयास किया. उसके बाद नगर डीएसपी राघव दयाल को आना पड़ा इसके बाद मामला शांत हुआ और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.


इस मामले में कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाया गया है. शाम 5:00 बजे के आसपास पानी से भरे गड्ढे में शव दिखा उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बाद में परिवार वालों से पहचान कराई गई. बच्चे का परिवार सिलीगुड़ी में रहता है और छठ के अवसर पर भाई के यहां आए हुए थे. दो दिन पहले बच्ची कुछ सामान लेने बाहर निकली थी फिर वापस नहीं लौटी.आशंका है पानी में गिरने के कारण बच्चे की मौत हो गई हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा और आगे छानबीन बढ़ेगी.किसी अनहोनी या हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top