Muzaffarpur 16 April : मुजफ्फरपुर में कलमबाग रोड के कल्वर्ट की चौड़ाई बढ़ने के लिए सड़क को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कलमबाग चौक से मोतीझील फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते में कन्वर्ट के निर्माण के लिए इस रास्ते को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.


मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त विवेक रंजन ने 15 अप्रैल को एक आदेश जारी कर इसकी सूचना दी. छोटे से पुलिया की चौड़ाई 20 फीट से बढ़ाकर 36 फीट किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया शहर के भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 20 फीट से 36 फीट की चौड़ाई की जा रही है. कल्वर्ट की स्थिति जर्जर हो चुकी है.

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर-बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज – GoltooNews https://t.co/EJu7DxlxC5 #Muzaffarpur pic.twitter.com/CTlBZHS0xd
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 16, 2022
वैसे बड़े नाले में जो पानी भर जाता है तो सड़क पर पानी आ जाता है. इसलिए इसे ऊँचा और चौड़ा किया जा रहा है. मगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं होने जा रहा है कल्वर्ट की चौड़ाई बढ़ेगी ऊंचाई बढ़ेगी पर बरसात के दिनों में जब नाले जाम होते हैं तो पानी ओवरफ्लो करके सड़कों पर ही आता है. पानी निकालने की व्यवस्था नहीं हो रही है ऊंचाई बढ़ाई जा रही है ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने से समस्या का समाधान नहीं होगा.


मोतीझील फ्लाईओवर से कलमबाग रोड और दूसरी तरफ से आने वाले को परेशानी झेलनी पड़ेगी क्योंकि पंखा टोली में भी सड़क निर्माण की वजह से गली बंद है. लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी या तो आमगोला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना होगा या मरिपुर फ्लाईओवर,या गलियों का सहारा लेना होगा.


ये सभी कार्य मुजफ्फरपुर को और विकसित बनाने के लिए किए जा रहे हैं पर वैकल्पिक रास्तों के उपाय नहीं करने की वजह से शहर की हालत दयनीय हो गई है, नारकीय हो गई है. मुजफ्फरपुर के व्यवसायियों को व्यवसाय करना बहुत ही मुश्किल हो गया है और अब पलायन की स्थिति आ गई है.

मोतीझील तो जाना ही मुश्किल है नो एंट्री कीबोर्ड लगी है. आप बड़ी गाड़ियों से जा नहीं सकते हैं, छोटी गाड़ियां दो चक्के वहां लगा नहीं सकते, चार पहिए से जा नहीं सकते हैं, पैदल चलना मुश्किल है. नालों के ऊपर की ढलाई पर लोग चलते हैं और जहां सही से ढलाई नहीं है तो वहां नालों में गिरते भी हैं.

कलमबाग रोड बंद होने वाला अकेला रास्ता नहीं है इस तरह के कई कार्य पूरे शहर में हो रहे हैं जिससे आपको भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.बरसात आने में दो-तीन महीने हैं पर क्या बरसात आने के पहले इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा ? यह बहुत बड़ा सवाल है जो मुजफ्फरपुर के वासियों को सताते रहता है.

#Muzaffarpurnews #KalambaghChowk