Muzaffarpur Smart City : बज-बजाते मोतीझील मुजफ्फरपुर में Black Sea काला समंदर

Advertisements

Muzaffarpur 27 June : बज-बजाते मोतीझील मुजफ्फरपुर में Black Sea काला समंदर. मुजफ्फरपुर या मोती झील के में हर तरफ पानी ही पानी और गंदगी का अंबार मिलेगा. नालों के निर्माण की शुरुआत हो गई पर अब बरसात भी होने वाली है अभी कुछ एक जगह पर ही निर्माण शुरू हुआ है ऐसे में तो महीने लगेंगे नाला बनाने में और मोतीझील डूब जाएगा .फरदो नाले के उड़ाही पूरी नहीं होने के कारण अभी भी आउटलेट बंद है जिस वजह से मोतीझील पांडे गली और दीवान रोड केदारनाथ रोड के अलावा कई अन्य इलाके भी पानी में डूबे हुए हैं.

100 Hot Beauty Items

निर्माण को लेकर कई जगह तो पानी पाइपलाइन भी फटे हुए हैं. पीने के पानी की भी किल्लत है. मोतीझील में 1 दिन पहले नाले के कीचड़ को सड़क पर रख दिया गया था और पानी में मिलकर वह एक काला समंदर बना चुका है. ब्लैक से का नाम तो सभी ने सुना है पर अब आप अपने मुजफ्फरपुर में देख सकते हैं. स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर जगह-जगह शहर में सैकड़ों गड्ढे कर दिए गए हैं जिनका निर्माण इस बरसात में तो संभव नजर नहीं आ रहा है.

Venice in Muzaffarpur
Black Sea Motijheel Muzaffarpur

इस कारण बरसात के पहले ही सड़कों पर पानी है. अब यह पानी काले रंग का हो गया है और पानी की गंदगी के कारण गंध है उस वजह से आप खड़े भी नहीं हो पाएंगे. मुजफ्फरपुर में चल रहे निर्माण को जैसे कोई देखने वाला ही नहीं हो ना कोई प्रशासन है ना कोई निर्माण एजेंसी के नेनेर है ठेकेदारों के सहारे निर्माण हो रहा है. 1 से 2 दिनों में होने वाले बरसात के बाद मुजफ्फरपुर को अब भगवान भी नहीं बचा सकते हैं उल्टी गंगा बहने से.

Motijheel Muzaffarpur

100 Hot Beauty Items

इसी बीच बोलबम मेले का भी शुरुआत होने जा रहा है और अबतक नाले तो बन नहीं पाया उसे ढके जा रहे हैं नालों के पास बगल से बैरिकेडिंग लोहे की की जा रही है. तो यह सब खर्चे अतिरिक्त हो रहे क्या हमारे आपके पैसे नहीं हैं हमारे टैक्स के पैसों का गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

Motijheel Muzaffarpur

पैसों के गलत इस्तेमाल नहीं होने चाहिए ऊपर से नगर निगम तरह-तरह के नए टैक्स भी थोप रही है मुजफ्फरपुर की जनता पर. मुजफ्फरपुर की जनता तो सुविधा की मांग करेगी ना, क्या मुजफ्फरपुर की जनता एक के न्यूनतम मौलिक अधिकार की मांग भी नहीं कर सकती?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top