Muzaffarpur Sports News मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न

Advertisements

Muzaffarpur Sports News 20 May : Muzaffarpur Sports News मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय- “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” जिला अंतर-13 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न।

 विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

आज दिनांक 20 मई, 2023 को स्थानीय डूमरी-गोबरसही स्थित “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” जिला अंतर-13 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज के पारितोषिक वितरण के समारोह में मुख्य अतिथि, संस्थान के प्राचार्य, सुरथ कुमार दुबे के साथ सह अतिथि गुडू शाही, अभिजीत श्री ने बारी- बारी से सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाडियों ने भाग लिया।

 विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया


उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन सचिव, आभास कुमार के साथ संस्थान के खेल शिक्षक, अंकुश कुमार, अमिशा आनंद, उज्जवल कुमार, सुधाकर कुमार, प्रतीशा सिन्हा, पूनम कुमारी, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।
मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार:-

*बालिका वर्ग (अंडर-13) में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम :



(1) आध्या श्री 5 (15) अंक प्रथम स्थान।
(2) आध्या 4 (13) अंक द्वितीय स्थान।
(3) कृति कुमारी 4 (12) अंक तृतीय स्थान।
(4) बबली कुमारी 3 (10) अंक चतुर्थ स्थान।
(5) वृति वैभव 3 (9) अंक पंचम स्थान।
(6) सानिया 3 (8) अंक षष्ठम स्थान।
(7) फलिजा फातिमा 3 (6) अंक सप्तम स्थान।
(8) खुशी चौधरी 3 (6) अंक अष्टम स्थान।
(9) आनया साही 2 (7) अंक नवम स्थान।
(10) आश्वी 2 (6) अंक दशम स्थान पर रही।

*बालक वर्ग (अंडर-13) में 7 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम:


(1) तेजस शांडिल्य 6.5 (26.5) अंक प्रथम स्थान।
(2) यथार्थ नथानी देवराज 6 (27) अंक द्वितीय स्थान।
(3) विवान रिपूंजय 6 (24) अंक तृतीय स्थान।
(4) आभिज्ञान मेहता 6 (23) अंक चतुर्थ स्थान।
(5) युवान रमन 5 (24) अंक पंचम स्थान।
(6) यस रमन 5 (22) अंक षष्ठम स्थान।
(7) वैभव कुमार मिश्रा 5 (21) अंक सप्तम स्थान।
(8) अगस्त्य झा 5 (21) अंक अष्टम स्थान।
(9) आरव कुमार सिंह 5 (20) अंक नवम स्थान।
(10) आरूष शर्मा 5 (20) अंक दशम स्थान पर रही।

 विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जोकि भोजपुर जिले मे प्रस्तावित है। उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया।

#chess #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top