Muzaffarpur Sr. Cricket League : Progressive Cricket Academy की आसान जीत

Advertisements

Muzaffarpur 25 January: मुजफ्फरपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2023-24 का शुभ आरम्भ रामदयालु सिंह महाविद्यालय खेल मैदान मे शुभ आरम्भ हुआ, उद्धघाटन के मौके पे जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार बबलू और साथ मे अशोक कुमार पाहुजा, सुनील कुमार और जिला खेल नियंत्रक रामदयालु सिंह महाविद्यालय से सनी कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

उद्धघाटन मुकाबला बबलू एलेवेन जूनियर क्रिकेट अकादमी जूनियर और प्रोग्रेसिव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, टॉस जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करते हुए PCA ने सभी विकेट के नुकसान पर 31 over 159 रन ही बना सकी और 160 रनो का लक्ष्य BECA जूनियर को दिया, PCA की तरफ से बल्ले बाज़ी करते हुए मुकुल 2 जुम्बो 19*बनाये.


बबलू एलेवेन जूनियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरविन्द 4 विकेट आयुष्मान 2 विकेट लिए.


लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बबलू एलेवेन जूनियर जूनियर की टीम 15.3 ओवर में 56 रनो पर आल आउट हो गयी, बबलू एलेवेन जूनियर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके.


PCA की तरफ से गे गेंद बाज़ी करते हुए कुशाग्र ने 4 जुम्बो ने 3 विकेट लिये।


आज के मैच के अंपायर आदिल आलम और BCA पैनल अंपायर सचिन कुमार रहे, स्कोरर की भूमिका विक्रांत रंजन और रिशु राज रहे.

#cricket #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top