Patna 22 December : Nalanda Open University में 47वें दर्शन परिषद बिहार का वार्षिक अधिवेशन 21–23 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है। उद्घाटन सत्र में बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर को उनकी पुस्तक “दर्शन: एक परिचय” के लिए “रविन्द्र शांति दर्शन सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार–2025” से सम्मानित किया गया।
Nalanda Open University डॉ. पयोली
Nalanda Open University में 47वें दर्शन परिषद बिहार का वार्षिक अधिवेशन 21 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के अंतर्गत दर्शनशास्त्र विश्वविद्यालय विभाग, बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पयोली को उनकी कृति जो प्रो रिपुसुदन श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति बी.एन मंडल विश्वविद्यालय, के निर्देशन में रचित “दर्शन: एक परिचय” के लिए “रविन्द्र शांति दर्शन सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार–2025” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें दर्शन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय अकादमिक योगदान और मौलिक चिंतन के लिए प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त होने पर दर्शनशास्त्र विभाग, बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष प्रो निखिल रंजन प्रकाश , समेत समस्त शिक्षकगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. पयोली को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
RDS College गणित विभाग के तत्वावधान में "नेशनल मैथमेटिक्स डे" के अवसर पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन https://t.co/4kuUiuTZsi #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/M2azOOuyq6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 22, 2025
अधिवेशन में राज्य एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विद्वान, शोधार्थी और शिक्षाविद दर्शन के समकालीन एवं शास्त्रीय विषयों पर विमर्श कर रहे हैं, जिससे अकादमिक जगत को नई दिशा मिलने की अपेक्षा है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।