National Cestoball Championship में बिहार का जबरदस्त प्रदर्शन

National Cestoball Championship में बिहार National Cestoball Championship में बिहार
Advertisements

Muzaffarpur 7 June : 7 से 9 जुन 24 तक बैंगलुरू में आयोजित National Cestoball Championship (5th Junior एवं 3rd Sub Junior) राष्ट्रीय सेस्टोबाल चैम्पियनशिप का आज उद्घाटन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 30 राज्य ले रही है।

National Cestoball Championship में बिहार

National Cestoball Championship में बिहार
National Cestoball Championship में बिहार

आज के पुल मैच बिहार जुनियर बालक ने अपने पहले मैच में आंध्रप्रदेश को 16 – 4 से तथा दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को 24 – 10 से पराजित किया। पुल का आखिरी मैच केरल के साथ आज रात में होगी। इस मैच में आदित्य,हर्ष, अभिषेक और अमृत ने अच्छा प्रदर्शन किया।

National Cestoball Championship में बिहार
National Cestoball Championship में बिहार

वहीं सब जुनियर बालिका वर्ग में बिहार ने कर्नाटक को 16-6 से पराजित किया। अनुप्रिया, भाव्या, रुचि और प्रिंसी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अगला वर्गों का दुसरा मैच मैच गोवा से होगा।वहीं जुनियर बालिका वर्ग में कर्नाटक ने बिहार को 20 -14 से और सब जुनियर बालक वर्ग में मुम्बई ने 18 – 08 से हराया। जुनियर बालिका का अगला मैच आंध्रप्रदेश और सब जुनियर बालक का एन सी आर से होगा।

National Cestoball Championship

सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, उपाध्यक्ष नलीन सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, अलका सिन्हा डी पी एस अरवल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार समस्तीपुर के संस्कृति विधापिठ के निदेशक भावेश कार्यी ने सभी खिलाड़ियों को विजई होने पर शुभकामनाएं दी।

संघ के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने कहा कि इस बार कम दो टीम अवश्य ट्राफी लेकर आएगी। इसके लिए उन्होंने टीम बिहार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *