Muzaffarpur 7 June : 7 से 9 जुन 24 तक बैंगलुरू में आयोजित National Cestoball Championship (5th Junior एवं 3rd Sub Junior) राष्ट्रीय सेस्टोबाल चैम्पियनशिप का आज उद्घाटन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 30 राज्य ले रही है।
National Cestoball Championship में बिहार

आज के पुल मैच बिहार जुनियर बालक ने अपने पहले मैच में आंध्रप्रदेश को 16 – 4 से तथा दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को 24 – 10 से पराजित किया। पुल का आखिरी मैच केरल के साथ आज रात में होगी। इस मैच में आदित्य,हर्ष, अभिषेक और अमृत ने अच्छा प्रदर्शन किया।

वहीं सब जुनियर बालिका वर्ग में बिहार ने कर्नाटक को 16-6 से पराजित किया। अनुप्रिया, भाव्या, रुचि और प्रिंसी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अगला वर्गों का दुसरा मैच मैच गोवा से होगा।वहीं जुनियर बालिका वर्ग में कर्नाटक ने बिहार को 20 -14 से और सब जुनियर बालक वर्ग में मुम्बई ने 18 – 08 से हराया। जुनियर बालिका का अगला मैच आंध्रप्रदेश और सब जुनियर बालक का एन सी आर से होगा।

सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, उपाध्यक्ष नलीन सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, अलका सिन्हा डी पी एस अरवल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार समस्तीपुर के संस्कृति विधापिठ के निदेशक भावेश कार्यी ने सभी खिलाड़ियों को विजई होने पर शुभकामनाएं दी।
Muzaffarpur Swimming Competition स्विम्फीट अकादमी में https://t.co/Hwt4Hr6D4l #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/R2fOhyyPnJ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 5, 2024
संघ के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने कहा कि इस बार कम दो टीम अवश्य ट्राफी लेकर आएगी। इसके लिए उन्होंने टीम बिहार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।