Muzaffarpur 9 October: आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में NCTE National Council for Teacher Education के कार्यक्रम भारतीय साहित्य में कल्पना विषय पर एक दिवसीय नाट्य कार्यशाला का महाविद्यालय के नाटक के सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ के द्वारा करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने बचपन के जीवन की एक घटना पर इम्प्रोवाइजेशन किया । जो सभी लोगों के लिए क्रिटिकल थिंकिंग और थॉट प्रोवोकिंग था ।


National Council for Teacher Education भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
इस NCTE कार्यक्रम के लिए समन्वयक महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुजीत कुमार दुबे को बनाया गया, इस नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले महाविद्यालय के बीएड, डी एल एड के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कौशलेंद्र, अमन,गौतम राज,रश्मि ,कोमल, रानी ,जूही प्रिया, नूतन शिवानी, पुतुल कुमारी, अमित मधुकर, दीपक, आनंद शेखर, कुन्दन, शनावर,अंशु, रिभा शर्मा, शीला, प्रिया कुमारी, समीक्षा ,श्वेता कुमारी आदि थे।

Bihar University News शिक्षक संघ बूटा और बूस्टा ने संयुक्त बयान जारी किया-छात्र हित में वर्ग संचालन एवं परीक्षाएं चलती रहे।https://t.co/wyR4fA5THY#Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 9, 2023

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, डी एल एड के विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र और महाविद्यालय सभी प्राध्यापक भी मौजूद थे । सभी लोगों ने इस नाट्य कार्यशाला को NEP को बल देने वाला बताया ।