Muzaffarpur 18 January : राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 को मनाया जायेगा। सप्ताहिक समारोह के रूप में इसे आज से ही इस दिशा में कई गतिविधियाँ हुई। इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी द्वारा सशक्त एवं स्वतंत्र महिला का संदेश देता हुआ गुब्बारा आकाश में छोड़ा गया । इस अवसर पर उन्होनें शपथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बेटियों पर गर्व करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई । लोगों ने बेटी का शिक्षा को बरकरार रखने, बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा का दृढ़तापूर्वक विरोध करने के साथ-साथ जेंडर रूढ़िवादी सोच को चुनौती देने का शपथ लिया। साथ ही साथ उन्हें संपति के अधिकार तथा लिंग भेद और हिंसा मुक्त सुरक्षित समाज बनाने की भी शपथ ली।

इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सशक्त सहभागिता निभायी। दिनांक 19.01.2023 को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया जायेगा। आँगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सभी पंचायत के घरों में बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओ का स्टीकर लगाना एवं बेटी जन्मोत्वस एवं बेटी की शिक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा।

Shubman Gill Double Century शुभम गिल का शानदार दोहरा शतक, न्यूजीलैंड को 350 का लक्ष्य – GoltooNews https://t.co/NuHCsodzyZ #gill #ShubmanGill #Cricket #cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 18, 2023
जिला अन्तर्गत दिनांक 20.01.2023 को विद्यालय में 10 वीं से 12 वीं के बालिकाओं द्वारा स्लोगन, चित्रकला, वाॅल पेटिंग एवं खेल-कूद का कार्यक्रम कराया जायेगा । बाल विवाह के रोकथाम हेतु दिनांक 23.01.2023 को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा। दिनांक 23.01.2023 को स्वास्थ्य एवं पोषण, Legal PC & PNDT Act and MTP Act other women related legislation, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जानकारी दिया जायेगा।

दिनांक 24.01.2023 को जिला सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामूहिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करना एवं खेल, स्लोगन, चित्रकला, वाॅल पेंटिंग इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एवं जिले की टाॅप 10-10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण बालिकाओं को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा।
BHU International Seminar में व्याख्यान एवं शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव – GoltooNews https://t.co/Xp52U2LXTo #muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/ru9lNnEcS4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 18, 2023
बैठक में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति चांदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।
#Muzaffarpur