Muzaffarpur 26 May : National Savate Federation Cup दिनांक 21 से 22 मई तक चंडीगढ़ मे आयोजित नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप में बिहार 16 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जितकर ऑल इंडिया मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बिहार लौटने पर मुजफ्फरपुर जक्शन पर बिहार टीम से गए मुख्य तकनीकी पदाधिकारी शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, टीम कोच शिल्पी सोनम व टीम मैनेजर आशिफ अनवर को बूके व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।


साथ ही सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद जंक्शन से टावर, गरीबस्थान, बनारस बैंक चौक होते हुए मालिघाट स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स् क्लब तक रोड शो किया गया।
Bihar Became The Winner For The First Time By Winning 16 Gold In The National Savate Federation Cup – GoltooNews https://t.co/iuV6jQdBNT #savate #BiharNews pic.twitter.com/BZjBK4LTma
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 23, 2023
इस कायर्क्रम में रास वर्ल्ड के कोच सूरज पंडित, अमन राज, तन्नू श्री व राज्य सवात् संघ, बिहार के सभी खिलाड़ी, सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी जानकारियां सेंसाई शिल्पी सोनम कोषाध्यक्ष, राज्य सवात् संघ, बिहार द्वारा प्रदान को गई.
#frenchboxing #savate #Muzaffarpur