Muzaffarpur 18 October : 11वीं जूनियर National Targetball Championship में बिहार बालक टीम फाइनल में पहुंच गई सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में बिहार ने केरला को 10–5 से हराया.
National Targetball Championship

वही क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में बिहार ने उत्तराखंड को 9–2 से हराया। वही दूसरी ओर तमिल नाडु की टीम ने उत्तरप्रदेश को 6–4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई अन्य हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 4–2 से, केरला ने दिल्ली को 9–1 से, बिहार ने उत्तराखंड को 10–3 से, तमिलनाडु ने सी बी एस ई को 12–1 से हराया
सेमीफाइनल मैच में बिहार ने केरला को 5–2 से, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 13–1से.


बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि सेमीफाइनल मैच में तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव एवम आयोजन चेयरमैन मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, आयोजन अध्यक्ष प्रो ओंकेशवर कुमार, प्रो अजय, प्रो बी के यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया।

किलकारी Bihar Ball Badminton के क्वार्टर फाइनल में https://t.co/nM0qJ9yI8w #Muzaffarpur #ballbadminton pic.twitter.com/UieXl9cfGY
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 18, 2024
फाइनल में पहुंचने पर टीम कोच शशांक कुमार एवम रागनी ठाकुर टीम मैनेजर अभिषेक अभिमन्यु ने हर्ष व्यक्त की। भारतीय टारगेटबॉल संघ के तकनीकी चेयरमैन डॉक्टर जमाल एवम भारतीय टारगेटबॉल संघ के सदस्य रवि सिंह के देखरेख में सारे मैच हो रहे है।आयोजन को सफल बनाने में पंकज गौतम, अमित कुमार, राजीव सत्यम एवम महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारी का अहम योगदान है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।