Muzaffarpur 9 July : Muzaffarpur Football 2023 मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल में न्यू स्टार क्लब दूसरी बार बना चैंपियन, आईजी पुलिस को हराकर . रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के खिताबी मुकाबले में न्यू स्टार क्लब ने पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से आईजी पुलिस टीम को पराजित किया.
Drone Images
Penalty Shoot out image
न्यू स्टार क्लब और आईजी पुलिस की टीम को टूर्नामेंट की अच्छी टीम रही है और इन दोनों टीमों के बीच Muzaffarpur Football 2023 फाइनल मुकाबला भी तय हुआ. निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर छूटने पर पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. समय की कमी के कारण निर्णायकों ने अतिरिक्त समय देने का फैसला नहीं किया.
Muzaffarpur Inter School Wrestling https://t.co/9i21bg5h2S #Muzaffarpur #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 8, 2023
खेल की शुरुआत के 35 वे मिनट में न्यू स्टार की तरफ से आशीष कुमार ने पहला को दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई 70 मिनट तक आगे रही. सोनू कुमार ने 70 वे मिनट में आईजी पुलिस टीम की तरफ से गोला कर टीम को बराबरी पर लाया. अच्छे खेल के प्रदर्शन के बाद भी कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी.फिर पेनल्टी शूट आउट का सहारा लेते हुए मैच का निर्णय हुआ.
Muzaffarpur Football 2023 पुरे टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहे आईजी पुलिस टीम के कप्तान और गोलकीपर 55 वर्षीय वरिष्ठ खिलाडी नीलेश कुमार. खेल के अंत में उनकी थकान दिख रही थीऔर युवाओं के साथ जोश भरे अंदाज में खेलते दिखे पुरे टूर्नामेंट में.
मैच के निर्णायक मंडल रेफरी में रविवार को दिनेश कुमार सुमन, दीपक कुमार, अमोल कुमार और मोहम्मद सलाउद्दीन रहे. जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, संरक्षक डॉ फैजुद्दीन फैज़, डॉ परासर, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, चित्रगुप्त एसोसिएशन के महामंत्री आरके नारायण सिंहा और मयंक कुमार मुन्ना ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान प्रदान किया.
All images are subject copyright @admin
#Muzaffarpur #football #news