अभी तक मुजफ्फरपुर नगर निगम में 400 अभ्यर्थियों ने नो ऑब्जेक्शन (नोड्यूज) के लिए आवेदन दिया है.
Muzaffarpur 15 September : मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. नगर निगम मुजफ्फरपुर के 49 वार्ड और में पार्षद के साथ-साथ हैं मेयर उप मेयर के लिए भी उम्मीदवार कमर कसने लगे हैं. धीरे-धीरे नगर निगम में उम्मीदवारों की संख्या अब दिखने लगी है. अभी तक मुजफ्फरपुर नगर निगम में 400 अभ्यर्थियों ने नो ऑब्जेक्शन (नोड्यूज) के लिए आवेदन दिया है.

Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, कपड़ा व्यापारी बिहार से पलायन को तैयार – GoltooNews https://t.co/HxBKEU9qol #Muzaffarpur #crime
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 15, 2022
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 10 सितंबर के हो गई थी . पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया था. तीसरे दिन 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मीनापुर सरैया बरुराज साहेबगंज और तुर्की मिलाकर अभी तक 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.
मुजफ्फरपुर नगर निगम में 400 आवेदन नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनाने के लिए आए हैं क्योंकि नगर निगम उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार नहीं होंगे. पार्षद के साथ-साथ मेयर और उपमेयर का चुनाव एक साथ एक साथ होने जा रहा है पहली बार. इस बार एक बार में ही तीनों पद चुने जाने हेतु उम्मीदवारों की संख्या और ईवीएम की संख्या भी ज्यादा होगी. इस बार ईवीएम तीन रहेंगे क्योंकि तीन रंगों के बैलट पेपर होंगे तो ईवीएम भी तीन होंगे और उम्मीदवारों की संख्या भी ज्यादा होगी.
मेयर उप मेयर के लिए बड़े-बड़े नाम मुजफ्फरपुर में निकल कर आ रहे हैं जबकि पिछड़ा वर्ग आरक्षित किया गया है.
400 उम्मीदवारों नगर निगम में आए नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए हैं. उनमे उम्मीदवार के साथ-साथ समर्थक और प्रस्तावक के भी हैं. प्रस्तावक और समर्थकों को भी नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना है.
#municipalelection #chunav2022 #chunav #nagarnigamchunav #muzaffarpurnagarnigam