Muzaffarpur 17 April : R.D.S. College Muzaffarpur राम दयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एवं दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी साह बनाए गए।
L.S. College Muzaffarpur के अंग्रेजी विभाग द्वारा अकादमिक सह कल्चरल मीट – GoltooNews https://t.co/TTeWb9DVQ3 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 18, 2023
बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय पत्र संख्या B/597 तिथि 03.04.2023 के आलोक में प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। डॉ एल के साह 13.04.23 से 12.2026 तक एवं डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह 18.04.2023 से 17.04.2026 तक तीन साल के लिए अपना कार्यभार संभालेंगे।
अध्यक्ष बनने पर डॉ एल के साह एवं डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह को प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ संजय सुमन, डॉ एम एन रिजवी, डॉ अनीता सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ नीलम कुमारी, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ हसन रजा, डॉ सरोज पाठक, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ उपेंद्र कुमार, श्री शशि कुमार पासवान, श्री पंकज भूषण आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
#News #Muzaffarpur